गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 14 jaan kumar sanu apologise for commenting on marathi language
Written By
Last Updated : गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020 (14:43 IST)

Bigg Boss 14 : जान कुमार सानू ने मांगी माफी, मराठी भाषा को लेकर कही थी यह बात

Bigg Boss 14 : जान कुमार सानू ने मांगी माफी, मराठी भाषा को लेकर कही थी यह बात - bigg boss 14 jaan kumar sanu apologise for commenting on marathi language
सलमान खान का पॉपुलर ‍रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' इन दिनों विरोध का सामना कर रहा है। हाल ही में कंटेस्टेंट जान कुमार सानू ने मराठी भाषा को लेकर टिप्पणी की थी। जान के मराठी भाषा पर टिप्पणी करने पर शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) विरोध जताया था।

 
एमएनएस ने कलर्स चैनल को शो बंद करने की धमकी दे डाली थी। कलर्स चैनल के माफीनामे के बाद अब जान ने भी माफी मांग ली है। उन्होंने मराठी भाषा को लेकर अपने दिए बयान पर नेशनल टेलीविजन पर माफी मांगी है। इससे पहले शो के चैनल ने भी जान की टिप्पणी को लेकर एक पत्र लिखकर महाराष्ट्र सरकार से माफी मांगी थी। 
 
कलर्स टीवी चैनल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर जान कुमार सानू का माफी वीडियो साझा किया है। वीडियो में दिखाया गया है कि बिग बॉस जान कुमार सानू को कंफेशन रूम में बुलाते हैं जहां बिग बॉस उन्हें किसी भी भाषा के प्रति ऐसी टिप्पणी करने को लेकर सचेत करते हैं। वीडियो में जान कुमार सानू भी माफी मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं।
 
गौरतलब है कि बीते दिनों शो में निक्की तंबोली जब राहुल वैद्य से मराठी में बात करती हैं तो जान कहते हैं कि उन्हें चिढ़ होती है। जान चाहते थे कि निक्की उनके सामने राहुल से सिर्फ हिंदी में ही बात करें। जान कुमार सानू की इसी बात पर चारों तरफ बवाल खड़ा हो गया था।
 
MNS से फिल्म विभाग के अध्यक्ष अमेय खोपकर ट्वीट कर लिखा था, जान कुमार सानू अगर 24 घंटे में माफी नहीं मांगते हैं तो बिग बॉस शो की शूटिंग नहीं होने दी जाएगी और जान सानू को काम कैसे मिलता है आगे इसे भी हम देखेंगे। 
 
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने भी बयान जारी कर कहा था कि देश मे कोई भी किसी को किसी भाषा मे बात करने से मना नहीं कर सकता है। इस संबंध में जो भी हो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
 
ये भी पढ़ें
ब्लैक कलर की मोनोकिनी पहन मोनालिसा ने ढाया कहर, हॉट तस्वीरें वायरल