• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Salman Khan, Radhe, Antim, Aayush Sharma
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020 (12:04 IST)

राधे की शूटिंग खत्म, सलमान खान अब करेंगे 'अंतिम' की शूटिंग

राधे की शूटिंग खत्म, सलमान खान अब करेंगे 'अंतिम' की शूटिंग - Salman Khan, Radhe, Antim, Aayush Sharma
सलमान खान राधे की शूटिंग खत्म कर चुके हैं। टाइगर सीरिज की अगली फिल्म शुरू होने में अभी समय है इसलिए उसके पहले वे 'अंतिम' फिल्म की शूटिंग 15 नवंबर में शुरू करने वाले हैं। 'अंतिम' एक मराठी फिल्म का हिंदी रीमेक है जिसे महेश मांजरेकर निर्देशित कर रहे हैं। 
 
इस फिल्म का निर्माण सलमान के जीजा आयुष शर्मा के लिए किया जा रहा है जिनकी पहली फिल्म असफल रही थी। सलमान उन्हें एक बार फिर अवसर दे रहे हैं। अंतिम में आयुष एक गैंगस्टर के रोल में हैं जो कि एक डार्क कैरेक्टर है। इस फिल्म के जरिये आयुष अपनी इमेज भी बदलना चाहते हैं। 
 
सलमान खान इस फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखाई देंगे। उनका रोल लंबा तो नहीं है, लेकिन दमदार जरूर है। सलमान इस फिल्म में इसलिए काम कर रहे हैं ताकि फिल्म का वजन बढ़ जाए। 
 
निर्देशक महेश मांजरेकर ने स्क्रिप्ट में जरूरी बदलाव किए हैं जो कि हिंदी फिल्म देखने वालों की पसंद के अनुरूप हैं। सलमान इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। 
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान ने बॉबी देओल को लेकर 'लव होस्टल' फिल्म की अनाउंस