गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Bharti Singh makes her Big Bollywood Splash with Divya Khosla Kumar's Sanam Re!
Written By

देखिए, 'सनम रे' में भारती सिंह के फोटो

देखिए, 'सनम रे' में भारती सिंह के फोटो - Bharti Singh makes her Big Bollywood Splash with Divya Khosla Kumar's Sanam Re!
सनम रे के मेकर्स ने पूरी कोशिश की थी कि बात को सीक्रेट रखा जाए, लेकिन राज खुल गया। छोटे परदे की कॉमेडी क्वीन भारती सिंह अब जल्दी ही बड़े परदे पर देखने को मिलेंगी। दिव्या कुमार खोसला की फिल्म 'सनम रे' के जरिये वे फिल्मों में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं।

उनका रोल छोटा जारूर है, लेकिन फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि उनकी डायलॉग डिलेवरी और कॉमिक टाइमिंग पर लोग तालियां और सीटियां बजाएंगे। फिल्म 12 फरवरी को प्रदर्शित हो रही है।