मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Bharati Singh, Harsh Limbachia, Chuda, Marriage
Written By

भारती सिंह की शादी 3 दिसम्बर को... चूड़ा रस्म में मचाया धमाल

भारती सिंह की शादी 3 दिसम्बर को... चूड़ा रस्म में मचाया धमाल - Bharati Singh, Harsh Limbachia, Chuda, Marriage
छोटे परदे की कॉमेडी क्वीन भारती सिंह गोआ में तीन दिसम्बर को शादी करने जा रही हैं। उनके होने वाले पति का नाम है हर्ष लिम्बचिया। 27 नवम्बर को चूड़ा रस्म का आयोजन हुआ जिसमें भारती और उनके खास दोस्त शामिल हुए। इस रस्म में जम कर धमाल मचाया गया। भारती सिंह ने भी ठुमके लगाए। पेश है इस अवसर के खास फोटो। 
ये भी पढ़ें
मैंने शिल्पा शिंदे से अच्छी इंसान नहीं देखा है