मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bandra court ordered to file fir against kangan ranaut against promoting communal haters
Written By
Last Updated : शनिवार, 17 अक्टूबर 2020 (15:14 IST)

कंगना रनौट की मुश्किलें बढ़ी, कोर्ट ने दिया एक्ट्रेस के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश, जानिए क्या है मामला

कंगना रनौट की मुश्किलें बढ़ी, कोर्ट ने दिया एक्ट्रेस के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश, जानिए क्या है मामला - bandra court ordered to file fir against kangan ranaut against promoting communal haters
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट की मुश्‍किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कर्नाटक में एफआईआर दर्ज होने के बाद अब मुंबई की बांद्रा कोर्ट ने भी उनके खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं। कंगना पर सांप्रदायिक नफरत फैलाने के आरोप है जिसके चलते उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए कहा है।

 
बांद्रा कोर्ट ने कंगना के एक ट्वीट पर सांप्रदायिक तनाव की आशंका जताते हुए कार्रवाई की है। मुन्ना वराली और साहिल अशरफ सैयद नाम के याचिकाकर्ताओं ने अदालत में कंगना के ट्वीट को भड़काऊ बताते हुए याचिका डाली थी। जिस पर कोर्ट ने एफआईआर दर्ज का आदेश दिया है।
याचिका में आरोप लगाया गया था कि कंगना रनौट ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से किए ट्वीट और अलग-अलग टीवी चैनल्‍स को दिए इंटरव्‍यू में हिन्दू और मुस्लिम कलाकारों के बीच खाई पैदा करने की कोशिश की। ऐसे में कंगना पर सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने का आरोप लगा है। 
 
कोर्ट के आदेश के बाद सीआरपीसी की धारा 156 (3) के तहत कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है। बताया जा रहा है कि एफआईआर के बाद कंगना से पूछताछ होगी और अगर कंगना के खिलाफ पुख्ता सबूत मिलते हैं कि उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।
 
बता दें कि कंगना रनौट बीते कुछ महीनों से विवादों में उलझी हैं। वह लगातार अलग-अलग विषयों पर ट्वीट करती रहती हैं। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उन्‍होंने नेपोटिज्‍म और बॉलीवुड में नशे के इस्‍तेमाल के खिलाफ आवाज उठाई तो वह कई लोगों के निशाने पर आ गईं। 
 
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 14 : जैस्मिन-निक्की को लेकर आपस में भिड़े सीनियर्स, सिद्धार्थ शुक्ला और हिना खान में हुई बहस