• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. avatar the way of water release date
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 अप्रैल 2022 (14:28 IST)

'अवतार : द वे ऑफ वॉटर' भारत में इस दिन होगी रिलीज, फिल्म का लोगो आया सामने

'अवतार : द वे ऑफ वॉटर' भारत में इस दिन होगी रिलीज, फिल्म का लोगो आया सामने | avatar the way of water release date
हॉलीवुड फिल्म 'अवतार' के दूसरे पार्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई है। मैग्नम ओपस जेम्स कैमरून निर्देशित 'अवतार' के दूसरे पार्ट का आधिकारिक शीर्षक और लोगो रिलीज हो गया है। साथ ही इस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आई है।

 
फिल्म का पहला पार्ट साल 2009 में आया था और इसी दौरान फिल्म के दूसरे पार्ट की घोषणा भी कर दी गई थी। जेम्स कैमरून 13 साल के लंबे इंतजार के बाद 16 दिसंबर को अपनी इस बहुप्रतीक्षित फिल्म 'अवतार 2' को सिनेमाघरों में रिलीज करने के लिए तैयार हैं। 
 
इस फिल्म का नाम 'अवतार : द वे ऑफ वॉटर' है। जेम्स कैमरून द्वारा निर्देशित और कैमरून और जॉन लैंडौ द्वारा निर्मित, फिल्म में ज़ो सलदाना, सैम वर्थिंगटन, सिगोरनी वीवर, स्टीफन लैंग, क्लिफ कर्टिस, जोएल डेविड मूर, सीसीएच पाउंडर, एडी फाल्को, जेमाइन क्लेमेंट, जियोवानी रिबिसी और केट विंसलेट हैं। 
 
खबरों के अनुसार अवतार : द वे ऑफ वॉटर' का ट्रेलर 'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' के साथ देखने को मिल सकता है। इसका मतलब है कि फिल्म का ट्रेलर ऑनलाइन नहीं, बल्कि मार्वल स्टूडियोज की 'डॉक्टर स्ट्रेंज' के साथ थिएटर में रिलीज होगा। 
 
'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' का यह ट्रेलर सिर्फ और सिर्फ मार्वल की 6 मई को रिलीज होने जा रही फिल्म 'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' के साथ ही देखा जा सकता है। इस बात से मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स को खूब फायदा होने वाला है क्योंकि जो दर्शक एमसीयू के फैंस नहीं है और अवतार की पहली झलक देखना चाहते हैं वह थिएटर इसे देखने जरूर जाएंगे। इसका साफ असर मार्वल की फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर देखने को मिलेगा।  
 
ये भी पढ़ें
भोजपुरी स्टार पवन सिंह लेंगे दूसरी पत्नी से तलाक, कोर्ट में दाखिल की अर्जी