शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan gets relief in raees stampede case
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 अप्रैल 2022 (12:43 IST)

शाहरुख खान को गुजरात हाईकोर्ट से मिली राहत, फिल्म 'रईस' के प्रमोशन में हुई थी एक शख्स की मौत

शाहरुख खान को गुजरात हाईकोर्ट से मिली राहत, फिल्म 'रईस' के प्रमोशन में हुई थी एक शख्स की मौत | shahrukh khan gets relief in raees stampede case
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान को गुजराज हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। साल 2017 में फिल्म 'रईस' के प्रमोशन के दौरान रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ मामले में कोर्ट ने शाहरुख को राहत दी है। कोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले को खारिज कर दिया है।

 
फिल्म रईस के प्रमोशन कार्यक्रम के दौरान एक शख्स को दिल का दौरा पड़ने के बाद उसकी मौत हो गई थी। तब दूसरों की जान और उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए शाहरुख खान पर मामला दर्ज किया गया था। 
 
जस्टिस निखिल एस करिएल की बेंच ने इस मामले में फैसला सुनाया। उन्होंने कहा कि शाहरुख खान की तरफ से किए गए कार्यों को लापरवाही या उतावलापन नहीं कहा जा सकता है। जिसके बाद उन्होंने शाहरुख की याचिका को स्वीकार कर लिया, जिसमें वडोदरा अदालत द्वारा उनके खिलाफ जारी समन को रद्द करने की मांग की गई थी।
 
गुजरात हाईकोर्ट ने कहा कि शाहरुख खान की तरफ से जो भी किया गया, उसे वडोदरा रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना का सटीक कारण नहीं माना जा सकता। इस मामले में दर्ज की गई एफआईआर में बताया गया था कि शाहरुख खान अपनी फिल्म ‘रईस’ के प्रमोशन के लिए मुंबई से दिल्ली ट्रेन से यात्रा कर रहे थे। 
 
जैसे ही ट्रेन वरोदरा रेलवे स्टेशन पर रुकी, शाहरुख खान को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान सुपरस्टार ने भीड़ पर स्माइली गेंदे और टी-शर्ट फेंके, जिसके बाद हाथापाई शुरू हो गई। इस दौरान भगदड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा। इस भगदड़ में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, साथ ही कई अन्य घायल भी हुए थे। 
 
ये भी पढ़ें
किरदार पर मेहनत करना पसंद करता हूं : शब्बीर अहलूवालिया