कोरोना वायरस से बचाव के लिए केंद्र सरकार ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की है। इस बीच गैंग्स ऑफ वासेपुर और देव डी जैसी फिल्में बनाने वाले निर्देशक अनुराग कश्यप अमेरिकी और ब्रिटिश फिल्में देखकर अपना टाइम पास कर रहे हैं। निर्देशक ने हाल ही में उन फिल्मों की लिस्ट शेयर की हैं, जो उन्होंने क्वारंटाइन रहते हुए पिछले तीन दिन में देखें हैं।
अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर बताया है कि उन्होंने पिछले तीन दिनों में 9 फिल्में देखी हैं, जिनमें स्विंग टाइम, द इंसीडेंट, द अफ्रीकन क्वीन, द थिन मैन, टाइम विदआउट पिटी, क्राइम एंड पनिशमेंट, द मेजर एंड द माइनर, एगुइरे द रैथ ऑफ गॉड, द नेकेड किस।
6. Crime and punishment (1935)- Josef Sternberg 7. The Major and The minor(1942)-Billy Wilder
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) April 5, 2020
8. Aguirre-the wrath of God (1972) by Werner Herzog
9. The Naked Kiss(1964)- Samuel Fuller
इससे पहले निर्देशक ने अपने फैंस को इस लॉकडाउन के समय में ऑनलाइन कुछ फिल्में देखने की सलाह भी दी थी, जिनमें नेटफ्लिक्स की किंगडम और वी फॉर वेनडेटा जैसी फिल्में शामिल हैं।