गुरुवार, 7 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. anurag kashyap shares his quarantine cinema viewing list
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 अप्रैल 2020 (15:47 IST)

Lockdown: अनुराग कश्यप ने बताया, पिछले तीन दिनों में देख चुके हैं ये शानदार 9 फिल्में

Lockdown: अनुराग कश्यप ने बताया, पिछले तीन दिनों में देख चुके हैं ये शानदार 9 फिल्में - anurag kashyap shares his quarantine cinema viewing list
कोरोना वायरस से बचाव के लिए केंद्र सरकार ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की है। इस बीच गैंग्स ऑफ वासेपुर और देव डी जैसी फिल्में बनाने वाले निर्देशक अनुराग कश्यप अमेरिकी और ब्रिटिश फिल्में देखकर अपना टाइम पास कर रहे हैं। निर्देशक ने हाल ही में उन फिल्मों की लिस्ट शेयर की हैं, जो उन्होंने क्वारंटाइन रहते हुए पिछले तीन दिन में देखें हैं।
 
अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर बताया है कि उन्होंने पिछले तीन दिनों में 9 फिल्में देखी हैं, जिनमें स्विंग टाइम, द इंसीडेंट, द अफ्रीकन क्वीन, द थिन मैन, टाइम विदआउट पिटी, क्राइम एंड पनिशमेंट, द मेजर एंड द माइनर, एगुइरे द रैथ ऑफ गॉड, द नेकेड किस।
 


इससे पहले निर्देशक ने अपने फैंस को इस लॉकडाउन के समय में ऑनलाइन कुछ फिल्में देखने की सलाह भी दी थी, जिनमें नेटफ्लिक्स की किंगडम और वी फॉर वेनडेटा जैसी फिल्में शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
9Baje9Minute : पटाखे फोड़ने वालो पर भड़कीं बॉलीवुड एक्ट्रेसस, सोनम बोलीं- क्या दिवाली...