साजिद खान पर एक और एक्ट्रेस ने लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- वह पांच मिनट तक मेरे...
साजिद खान ने जब से 'बिग बॉस 16' में एंट्री ली है तब से विवादों में घिरे हुए हैं। साजिद पर साल 2018 में मीटू कैंपेन के दौरान कई महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। ऐसे में साजिद को शो में देखकर कई एक्ट्रेसेस ने नाराजगी जाहिर की थी।
हाल ही में शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान पर कई गंभीर आरोप लगाए थे और उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी। वहीं अब साजिद खान पर एक और मॉडल-एक्ट्रेस ने गंभीर आरोप लगाए हैं। खबरों के अनुसार मॉडल का कहना है कि साल 2008 में साजिद खान ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था।
खबरों के अनुसार साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुकी इस एक्ट्रेस और मॉडल ने कहा, मेरी निर्देशक साजिद खान से पहली मुलाकात साल 2008 में हुई थी। जब मैंने उनसे उनके आने वाले प्रोजेक्ट में मुझे कास्ट करने का अनुरोध किया तब उनकी कुछ हरकतों की वजह से मैं दंग रह गई।
उन्होंने कहा, वह लगभग पांच मिनट तक मेरे प्राइवेट पार्ट को देखता रहा और कहा कि तुम्हे सर्जरी करवानी चाहिए क्योंकि तुम्हारे ब्रेस्ट साइज परफेक्ट नहीं है। उन्होंने यहां तक कहा कि मुझे मसाज के लिए कोई ऑयल यूज करना चाहिए और उसी के बाद मैं बॉलीवुड में काम करने लायक बन पाऊंगी।
बता दें कि साजिद खान पर 10 से ज्यादा एक्ट्रेसेस यौन शोषण का आरोप लगा चुकी है। इन आरोपों की वजह से साजिद पर बॉलीवुड में एक साल का बैन भी लगा था। जिसके बाद वह लंबे समय बाद अब बिग बॉस 16 में नजर आ रहे हैं। Edited By : Ankit Piplodiya