बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amazon prime video unveils the recap video of inside edge
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 नवंबर 2021 (16:43 IST)

अमेजन प्राइम वीडियो ने 'इनसाइड एज 3' की रिलीज़ से पहले रीकैप वीडियो किया रिलीज़

Amazon Prime Video
'इनसाइड एज' के तीसरे सीज़न के इंतजार के साथ, अमेजन प्राइम वीडियो ने दूसरे सीज़न की यादों को ताज़ा करते हुए एक रीकैप वीडियो जारी किया है।

 
भाईसाहब के यह दिखाने से लेकर कि वे विक्रांत धवन के बॉस क्यों हैं, दर्शकों ने निश्चित रूप से पॉलिटिक्स, प्लानिंग को मिस किया होगा, जो मालिकों और खिलाड़ियों के बीच प्रोफेशनल की तुलना में अधिक पर्सनल लगती है और यह कहना गलत नहीं होगा कि वे एक अन्य दिलचस्प इनिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। 
 
करण अंशुमान द्वारा निर्मित और कनिष्क वर्मा द्वारा निर्देशित, यह सीजन सत्ता के इस अंतिम खेल में पहले से कहीं अधिक दांव लगाने के साथ बड़ा होने का वादा करता है। 
 
इनसाइड एज का तीसरा सीज़न 3 दिसंबर से अमेज़न प्राइम वीडियो पर 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में स्ट्रीम होगा।  तीसरे सीजन में और भी ज्यादा सरप्राइज, ज्यादा रहस्य, और ज्यादा मनोरंजन का वादा है जो इसमें मौजूद नाटकीय मोड़ को कई गुना बढ़ा देते हैं।
 
ये भी पढ़ें
स्वरा भास्कर जल्द बनेंगी मां, बच्चा लेंगी गोद