गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshay kumar wanted to sign 100 films contarct with sunil darshan
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 मई 2021 (11:49 IST)

निर्देशक Suneel Darshan के साथ इतनी फिल्मों का कॉन्ट्रेक्ट साइन करना चाहते थे Akshay Kumar

निर्देशक Suneel Darshan के साथ इतनी फिल्मों का कॉन्ट्रेक्ट साइन करना चाहते थे Akshay Kumar - akshay kumar wanted to sign 100 films contarct with sunil darshan
अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर में से एक हैं। अक्षय ने बॉलीवुड के लगभग सभी निर्देशकों के साथ काम किया है। 2000 के दशक की शुरुआत में सुनील दर्शन और अक्षय कुमार के बीच फिल्मों में लंबे समय तक मजबूत सहयोग चला था। इस जोड़ी ने 1999 में आई जांवर फिल्म की सफलता के साथ शुरुआत की थी। 

 
अब अभिनेता और निर्देशक की यह जोड़ी फिर चर्चा में है। दरअसल, सुनील दर्शन ने खुलासा किया है कि अक्षय उनके साथ 100 फिल्में करना चाहते थे। उन्होंने अक्षय के साथ अपनी फिल्मों और बॉन्डिंग को लेकर बातचीत की। 
 
एक इंटरव्यू के दौरान सुनील ने कहा, हमने सात साल तक साथ काम किया। वो सात साल तब शुरू हुए, जब एक दिन उन्होंने मुझसे मिलने की इच्छा जाहिर की। जब मैं अक्षय से पहली बार मिला तो उन्होंने मेरे साथ काम करने की इच्छा जताई।
 
उन्होंने कहा, मैंने अक्षय की ईमानदारी देखी और उन बड़े सितारों को छोड़ दिया, जो मेरे लिए उपलब्ध थे। मैंने उनके साथ काम करने का फैसला किया और हमने सात साल में सात फिल्में बनाईं। अक्षय के साथ मेरी फिल्म 'जानवर' सुपरहिट हो गई थी। कई कलाकार मेरे साथ काम करना चाहते थे। अक्षय एक दिन मुझे अपनी गाड़ी में घुमाने लेकर गए।
 
सुनील ने बताया, अक्षय ने मुझसे कहा कि आपको दूसरे अभिनेताओं से संपर्क क्यों करना है। मैं आपके साथ 100 फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के लिए तैयार हूं। मैंने उनसे कहा कि इसकी जरूरत नहीं है। जब तक हम एक-दूसरे के साथ सहज रहेंगे, हम साथ काम करेंगे।
 
सुनील ने कहा, उन सात वर्षों में एक दिन अक्षय अपने आप मेरे पास आए थे और एक दिन वह अपनी मर्जी से चले गए, लेकिन मैं हमेशा उनकी तरक्की के लिए कामना करता हूं। मैं चाहता हूं कि अक्षय के सितारे हमेशा बुलंद रहें। वह और आगे बढ़ें। मेरे लिए वह एक दोस्त, बेटे और भाई की तरह थे। हमारे बीच एक खास जुड़ाव रहा। फिल्मों से परे हमारा एक बेहद करीबी रिश्ता था, जो मजबूत था।
 
अक्षय को लेकर सुनील ने पहली बार फिल्म 'जानवर' बनाई थी, जो कि बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। यह फिल्म 1999 में रिलीज हुई थी। इसके बाद उनकी फिल्म 'एक रिश्ता' रिलीज हुई। फिर दोनों ने दोस्ती फ्रेंड्स फोरएवर में साथ काम किया। अंदाज, तलाश: द हंट बिगंस और हां मैंने भी प्यार किया है में भी अक्षय ने मुख्य भूमिका निभाई। 2006 में आई फिल्म 'मेरे जीवन साथी' दोनों की साथ में आखिरी फिल्म थी।
 
ये भी पढ़ें
20 साल बाद साउथ सिनेमा में कमबैक करने जा रहीं Shilpa Shetty, Mahesh Babu की फिल्म में आएंगी नजर