मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sanjay dutt and govinda friendship end due to this reason
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 मई 2021 (11:39 IST)

कभी अच्छे दोस्त थे Sanjay Dutt और Govinda, इस वजह से खराब हो गया रिश्ता

कभी अच्छे दोस्त थे Sanjay Dutt और Govinda, इस वजह से खराब हो गया रिश्ता - sanjay dutt and govinda friendship end due to this reason
संजय दत्त और गोविंदा ने साथ में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। एक समय गोविंदा और संजय दत्‍त बेहद अच्‍छे दोस्‍त थे। हसीना मना जाएगी, जोडी नंबर 1, दो कैदी, एक और एक ग्‍यारह जैसी फिल्‍मों में दोनों ने खूब धमाल मचाया था। दोनों की जोड़ी फिल्‍ममेकर्स की भी फेवरेट जोड़ी थी। 

 
दोनों के बीच इतना तालमेल था कि गोविंदा अगर सेट पर लेट आते थे तो ऐसा कभी नहीं हुआ जब संजय दत्त ने इस पर ऐतराज जताया हो या गुस्सा किया हो। लेकिन समय के साथ दोनों के रिश्‍तों में खटास आती चली गई। यह पंगा शुरू हुआ डेविड धवन की एक फिल्‍म से। 
 
इस फिल्‍म में संजय दत्‍त और गोविंदा लीड रोल में थे। और ये फिल्‍म थी एक और एक ग्‍यारह। गोविंदा एक सीन में कुछ तब्‍दीली चाहते थे ताकि सीन अच्‍छा बने। गोविंदा की बात डेविड धवन को पसंद नहीं आई और उन्‍होंने तब्‍दीली करने से साफ इनकार कर दिया।
 
संजय दत्‍त को जब पता चला तो उन्‍होंने भी डेविड धवन की तरफदारी कर दी और उन्‍हें सही ठहराया। गोविंदा को यह बात चुभ गई। शूटिंग पर तो सब ठीक रहा लेकिन बाद में दोनों के रिश्‍ते पहले जैसे नहीं रहे। काफी दिनों तक ऐसा चलता रहा। संजय दत्‍त ने भी बात करने की पहल नहीं की। 
 
मामला तब और ज्‍यादा खराब हो गया जब संजय दत्‍त की एक रिकॉर्डिंग वायरल हो गई जिसमें वह अंडरवर्ल्‍ड के किसी भाई से बात कर रहे थे। इस रिकॉर्डिंग में संजय दत्‍त ने गोविंदा का जिक्र किया और कहा कि वह सेट पर देर से आते हैं। खबरों के मुताबिक इस बीच संजय दत्‍त ने गोविंदा को गाली भी दी थी। 
 
ये भी पढ़ें
निर्देशक Suneel Darshan के साथ इतनी फिल्मों का कॉन्ट्रेक्ट साइन करना चाहते थे Akshay Kumar