• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sets of salman khan and katrina kaif starrer tiger 3 destroyed due to cyclone tauktae
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 मई 2021 (11:29 IST)

ताउते तूफान से तबाह हुआ Salman Khan और Katrina Kaif की फिल्म Tiger 3 का सेट

ताउते तूफान से तबाह हुआ Salman Khan और Katrina Kaif की फिल्म Tiger 3 का सेट - sets of salman khan and katrina kaif starrer tiger 3 destroyed due to cyclone tauktae
चक्रवर्ती तूफान ताउते ने देश के कई राज्यों में भारी तबाही बचाई है। इस तूफान के कहर से मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री भी नहीं बच पाई है। अरब सागर से उठे तूफान टाउते ने फिल्मसिटी में लगे कई सेट तबाह कर दिए हैं। इसमें सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर 3' का सेट भी शामिल है। 

 
टाइगर 3 के सेट को तूफान के कारण काफी नुकसान पहुंचा है। आमिर खान के बेटे जुनैद की फिल्म 'महाराजा' का सेट भी तहस-नहस हो गया है। खबरों के मुताबिक गोरेगांव में 'टाइगर 3' का सेट बनाया गया था, जो चक्रवाती तूफान टाउते में उड़ गया है। हालांकि, इस घटना में किसी की जान तो नहीं गई है, लेकिन सेट तहस-नहस हो चुका है।
 
दुंबई के बाजार की तर्ज पर गोरेगांव के SRPF ग्राउंड में एक सेटअप तैयार किया गया था। महाराष्ट्र में जनता कर्फ्यू लगने से पहले सलमान वहां 'टाइगर 3' की शूटिंग कर रहे थे। 
 
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इंप्लॉयज (FWICE) के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी ने कहा, फिल्म सिटी को इस वजह से बहुत नुकसान हुआ है। शुक्र है शहर में फिलहाल शूटिंग पर रोक लगी हुई थी, इसलिए सिर्फ संपत्ति को ही नुकसान पहुंचा है। किसी की जान नहीं गई।
 
बीते दिन अमिताभ बच्चन ने बताया था कि उनके ऑफिस को टाउते तूफान से भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा था, 'चक्रवात के बीच एक भयानक सन्नाटा है। पूरे दिन तेज हवा और तेज बारिश... पेड़ गिरे, हर जगह लीकेज, संवेदनशील 'जनक' ऑफिस में बाढ़।'
 
ये भी पढ़ें
कभी अच्छे दोस्त थे Sanjay Dutt और Govinda, इस वजह से खराब हो गया रिश्ता