बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. indian idol 12 i was in search of an inspirational performance found it in it in shanmukha priya and aashish kulkarni says anu malik
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 मई 2021 (17:54 IST)

Indian Idol 12 : शन्मुख प्रिया और आशीष कुलकर्णी की तारीफ में अनु मलिक ने कही यह बात

Indian Idol 12 : शन्मुख प्रिया और आशीष कुलकर्णी की तारीफ में अनु मलिक ने कही यह बात - indian idol 12 i was in search of an inspirational performance found it in it in shanmukha priya and aashish kulkarni says anu malik
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का मशहूर म्यूज़िक रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 12 देश के उभरते गायकों को लगातार एक मंच प्रदान कर रहा है, जो अपनी जोरदार परफॉर्मेंस से सबका मनोरंजन कर रहे  हैं। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए इस वीकेंड भी ये सभी कंटेस्टेंट्स मशहूर गायक कुमार सानू और अनुराधा पौडवाल की उपस्थिति में परफॉर्म करेंगे। 

 
इस मौके पर मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर रूप कुमार राठौड़ भी इस शो में आएंगे। इसे अनु मलिक और हिमेश रेशमिया जज कर रहे हैं और आदित्य नारायण इस शो के होस्ट हैं।
 
इस दौरान धमाकेदार कंटेस्टेंट्स शन्मुख प्रिया और आशीष कुलकर्णी ने 'चोरी चोरी नजरें मिलीं' और 'सेनोरिटा' जैसे सदाबहार गानों पर अपनी दिल छू लेने वाली परफॉर्मेंस से सभी को हैरान कर दिया। पुरानी यादों का माहौल बनते ही सेट पर सभी लोग झूम उठे। 
 
उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए कुमार सानू ने कहा, आप दोनों ने बहुत बढ़िया परफॉर्म किया है। मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि इस गाने को इस तरह गाया जा सकता था। मंच पर आपकी रॉकिंग परफॉर्मेंस देखकर मैं बेहद उत्साहित हूं।
 
अनु मलिक ने कहा, मुझे एक इंस्पिरेशनल परफॉर्मेंस की तलाश थी और वो मुझे शन्मुख प्रिया और आशीष कुलकर्णी में देखने को मिली। ईश्वर का आशीर्वाद आप दोनों पर बना रहे। मैं दुआ करता हूं कि आपको जिंदगी में बहुत सारी सफलता मिले।
 
दूसरी ओर, शन्मुख प्रिया ने भी इस तारीफ पर बहुत ख़ुशी जताते हुए कहा, मेरी परफॉर्मेंस के दौरान जब सभी जज, आदित्य भैया और मेरे साथी कंटेस्टेंट्स मेरे साथ डांस करने मंच पर आए, तब यह मेरे लिए सपना सच होने जैसा पल था। इसने मुझे इमोशनल कर दिया। मेरी परफॉर्मेंस को पसंद करने के लिए मैं सभी की शुक्रगुजार हूं। यह यकीनन मेरा हौसला बढ़ाने वाला था और इससे मुझे बेहतर परफॉर्म करने में मदद मिली।
 
इस शो में आगे कुमार सानू और अनुराधा पौडवाल भी अपने करियर से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से सुनाएंगे और इस एपिसोड को और दिलचस्प बना देंगे।
 
ये भी पढ़ें
Jr NTR के जन्मदिन पर फैंस को मिलेगा खास गिफ्ट, RRR से कोमाराम भीम का इंटेंस लुक होगा रिलीज