शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshay kumar sooryavanshi release in single screens and non national multiplexes
Written By
Last Updated : शनिवार, 13 फ़रवरी 2021 (16:07 IST)

अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' को लेकर आया नया अपडेट, केवल सिंगल स्क्रीन थिएटर में होगी रिलीज!

अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' को लेकर आया नया अपडेट, केवल सिंगल स्क्रीन थिएटर में होगी रिलीज! - akshay kumar sooryavanshi release in single screens and non national multiplexes
अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म की रिलीज को कोरोनावायरस की वजह से टाल दिया गया था। तभी से फैंस को इस सवाल के जवाब का इंतजार है कि मेकर्स इस फिल्म को कब रिलीज करेंगे।

 
बीते दिनों खबरें आई थी कि रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सूर्यवंशी 2 अप्रैल को रिलीज हो सकती है। अब फिल्म रिलीज को लेकर नई जानकारी सामने आई है जो कि कुछ आश्चर्यजनक है। खबरों के अनुसार, सूर्यवंशी पारंपरिक रिलीज पैटर्न का पालन नहीं करेगी। 

मेकर्स फिल्म को केवल देश भर में सिंगल स्क्रीन और गैर-राष्ट्रीय मल्टीप्लेक्स में रिलीज करने की प्लानिंग बना रहे हैं। बताया जा रहा है कि बताया है कि सूर्यवंशी के निर्माता सिनेमाघरों खुलने का फायदा उठाना चाहते हैं। इसीलिए वो इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि सूर्यवंशी को केवल सिंगल स्क्रीन और नॉन-नेशनल मल्टीप्लेक्स में रिलीज किया जाएगा। 
 
इस तरह के रिलीज पैटर्न के प्रभाव के बारे में सूत्र ने बताया है कि इस कदम का अनिवार्य रूप से मतलब ये है कि फिल्म पीवीआर, कार्निवल, आईनॉक्स और अन्य ऐसे बड़े राष्ट्रव्यापी मल्टीप्लेक्स में रिलीज नहीं होगी। इसकी वजह इन मल्टीप्लेक्स और फिल्म निर्माताओं के बीच टर्म एंड कंडिशन को लेकर फैंसला नहीं होना बताया जा रहा है।  
 
दिलचस्प बात यह है कि बड़े राष्ट्रव्यापी मल्टीप्लेक्स मेें ‍फिल्म के रिलीज नहीं होने से निर्णय न केवल फिल्म के कलेक्शन को प्रभावित करेगा, बल्कि इस तरह से मल्टीप्लेक्स चैन बिजनेस को भी प्रभावित करेगा। अब यह देखना बाकी है कि जिस तरह से इस सीरीज की हर फिल्म भीड़ को खींचने में कामयाब रही है क्या इस बार भी वो दर्शकों को सिनेमाघरों में लुभा पाएगी। 
 
फिल्म में अक्षय को एटीएस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे, जो कि देश में होने जा रहे एक धमाके की साजिश को नाकाम करने पर काम करेंगे। ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि सिंबा जहां थोड़ी लाइट मोड वाली फिल्म थी वहीं सूर्यवंशी में फैंस को सीरियस एक्शन देखने मिलेगा।