शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dia mirza to tie the knot with businessman vaibhav rekhi on february 15
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 फ़रवरी 2021 (12:05 IST)

दूसरी शादी करने जा रहीं दीया मिर्जा, इस शख्स के साथ लेंगी सात फेरे

दूसरी शादी करने जा रहीं दीया मिर्जा, इस शख्स के साथ लेंगी सात फेरे - dia mirza to tie the knot with businessman vaibhav rekhi on february 15
इन दिनों कई बॉलीवुड सेलेब्स शादी के बंधन में बंध रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि एक्ट्रेस दीया मिर्जा भी शादी करने जा रही हैं। खबरों के अनुसार दीया मिर्जा बिजनेसमैन वैभव रेखी से शादी करने जा रही हैं।

 
बताया जा रहा है कि 15 फरवरी को दीया मिर्जा और वैभव शादी करेंगे। इस शादी में दोनों फैमिली के लोग और कुछ खास दोस्त ही शामिल होंगे। खबर है कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान दीया मिर्जा और वैभव रेखी की दोस्ती बढ़ी और दोनों ने शादी करने का फैसला किया। 
 
बता दें कि वैभव जानी-मानी योगा इंस्ट्रक्टर सुनैना रेखी के पति थे। हालांकि बाद में दोनों अलग हो गए। सुनैना और वैभव की एक बेटी भी है। वहीं दीया मिर्जा की बात करें तो उन्होंने 18 अक्टूबर, 2014 को बिजनेसमैन साहिल संघा से शादी की थी। साहिल उनके बिजनेस पार्टनर भी रहे हैं। 
 
दीया और साहिल की शादी आर्य समाज के रीति-रिवाजों से दिल्ली में हुई थी, जहां वे पारंपरिक हैदराबादी दुल्हन की तरह दिख रही थीं। हालांकि, अगस्त 2019 में दीया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए साहिल से अलग होने की खबर शेयर की थी। कहा गया कि दीया और साहिल के अलग होने की वजह उनके बिजनेस में चल रहा आपसी मनमुटाव था। 
 
ये भी पढ़ें
रिंकू शर्मा हत्याकांड : कंगना रनौट का केजरीवाल को तंज, बोलीं- मुझे आशा है कि आप...