शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. emraan hashmi will be in romantic song lut gaye
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 फ़रवरी 2021 (11:33 IST)

रोमांटिक सॉन्ग 'लुट गए' में नजर आएंगे इमरान हाशमी, शेयर किया पोस्टर

रोमांटिक सॉन्ग 'लुट गए' में नजर आएंगे इमरान हाशमी, शेयर किया पोस्टर - emraan hashmi will be in romantic song lut gaye
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी के फैंस के लिए अच्छी खबर है। इमरान जल्द ही एक बार फिर से रोमांस करते नजर आएंगे। वह रोमांटिक सिंगल 'लुट गए' टाइटल वाले वीडियो में दिखाई देने वाले हैं। वीडियो में इमरान के साथ युक्ति थरेजा भी हैं।

 
टी-सीरीज द्वारा समर्थित रोमांटिक सॉन्ग को तनिष्क बागची ने कंपोज किया है, जिसे मनोज मुंतशिर ने लिखा है और जुबिन नौटियाल ने गाया है। 
 
गाने की घोषणा करते हुए इमरान ने इंस्टाग्राम पर साझा किया, व्यक्ति के चले जाने पर भी प्यार बना रहता है। उस कहानी को उजागर करें जो लुट गए के माध्यम से लव-टू-डेथ पर वादा करती है। 17 फरवरी को जारी।
 
राधिका राव और विनय सप्रू द्वारा निर्देशित संगीत वीडियो निश्चित रूप से इमरान हाशमी के प्रशंसकों के लिए काफी खास होगा। वहीं गीतकार मनोज मुंतशिर ने भी गाने का फर्स्‍ट लुक पोस्‍टर साझा किया है जिसमें इमरान हाशमी की बाहों में युक्ति बेदम नजर आ रही हैं। 
 
बता दें कि हाल ही में खबर आई थी ‍कि सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'टाइगर 3' में इमरान हाशमी विलेन के रोल में नजर आएंगे। इमरान एक बेहतरीन अभिनेता हैं और मेकर्स का मानना है कि वो इस रोल को बखूबी निभाएंगे।
 
ये भी पढ़ें
व्हाइट जैकेट में निया शर्मा ने ढाया कहर, हॉट तस्वीरें वायरल