• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, Padman, New, Release Date, 25th January, Ayyari
Written By

अक्षय कुमार की नई चाल... पैडमैन अब रिलीज होगी 25 जनवरी को

अक्षय कुमार की नई चाल... पैडमैन अब रिलीज होगी 25 जनवरी को - Akshay Kumar,  Padman, New, Release Date, 25th January, Ayyari
दो फिल्में जब बॉक्स ऑफिस पर टकराती है तो दर्शकों को आकर्षित करने के सारे प्रयास किए जाते हैं। इस वर्ष पहला मुकाबला गणतं‍त्र दिवस वाले सप्ताह में हो रहा है। 
 
अक्षय कुमार की 'पैडमैन' और उनके खास दोस्त नीरज पांडे (जो अक्षय को लेकर बेबी, स्पेशल 26 और रुस्तम बना चुके हैं) की फिल्म 'अय्यारी' एक ही दिन टकरा रही हैं। 
 
ये दोनों फिल्में 26 जनवरी को प्रदर्शित होने वाली थीं, लेकिन अक्षय कुमार ने नया दांव खेलते हुए अपनी फिल्म को एक दिन पहले रिलीज करने की घोषणा की है। 'पैडमैन' अब 25 जनवरी को रिलीज होगी। इससे एक दिन पहले अक्षय को खुला मैदान मिल जाएगा। 
यदि पैडमैन अच्‍छी फिल्म निकलती है तो माउथ पब्लिसिटी का फायदा भी फिल्म को मिलेगा। अक्षय ने यह चौंका देने वाला फैसला 4 जनवरी की रात को लिया और ट्विट कर इस बारे में फैंस को बताया। 
 
ऐसा ही माजरा पिछले साल भी नजर आया था जब रितिक रोशन की 'काबिल' और शाहरुख खान की 'रईस' गणतंत्र दिवस वाले सप्ताह में रिलीज हुई थी। जब एक निर्माता ने एक दिन पहले फिल्म रिलीज करने की घोषणा की तो दूसरे निर्माता ने भी ऐसा ही किया। 
 
क्या अब 'अय्यारी' भी 25 जनवरी को रिलीज होगी? शायद ऐसा हो सकता है।