बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, Neeraj Pandey, Crack
Written By

अक्षय कुमार की 'क्रेक' हुई बंद!

अक्षय कुमार
कुछ महीने पहले जोर-शोर से अक्षय कुमार को लेकर नीरज पांडे ने 'क्रेक' बनाने की घोषणा की थी। फिल्म के पोस्टर्स भी जारी किए गए और 2017 के स्वतंत्रता दिवस वाले सप्ताह में फिल्म को प्रदर्शित करने की भी बात की गई। इसके बाद से ही फिल्म के बारे में कोई चर्चा नहीं सुनाई दी। न शूटिंग शुरू हुई और न ही अन्य कलाकारों का चयन किया गया। सुनने में आया है कि यह फिल्म अब बंद हो गई है।
 
कहा जा रहा है कि अक्षय की फीस को लेकर मामला अटक गया है। पिछला वर्ष अक्षय के लिए बेहतरीन रहा। उनकी प्रदर्शित सारी फिल्में 100 करोड़ क्लब का हिस्सा बनीं। फौरन अक्षय ने अपनी फीस बढ़ा दी। अक्षय ने जब 'क्रेक' साइन की थी तब उनकी फीस कम थी, लेकिन अब उन्होंने फीस बढ़ाने की बात कही जो नीरज को पसंद नहीं आई। नीरज सीमित बजट में फिल्म बनाना पसंद करते हैं। अक्षय की महंगी फीस का असर फिल्म के बजट और बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर हो सकता है, लिहाजा यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है। 


 
सूत्रों का कहना है कि अक्षय ने नीरज से प्रतिदिन एक करोड़ रुपये मांगे हैं यानी जितने दिन अक्षय से काम कराओ उतने करोड़ रुपये दो। अक्षय को यह फीस अन्य निर्माता दे रहे हैं। जॉली एलएलबी 2 में अक्षय ने 42 दिन काम करने के बदले में 42 करोड़ रुपये लिए। टी-सीरिज के लिए भी अक्षय एक फिल्म शुरू करने वाले हैं जिसके बदले में उन्हें 50 करोड़ रुपये देने की बात की जा रही है। इसलिए अक्षय ने नीरज से भी अपनी फीस बढ़ाने को कहा। 
 
अक्षय और नीरज से जुड़े लोगों का कहना है कि 'क्रेक' जरूर बनेगी, लेकिन अब इसे पूर्व घोषित रिलीज डेट पर प्रदर्शित करना संभव नहीं है। अक्षय कुमार अन्य प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं इसलिए यह फिल्म अटक गई है। 
 
गौरतलब है कि अक्षय और नीरज में बेहतरीन संबंध है। बेबी, स्पेशल 26, रुस्तम जैसी बेहतरीन फिल्में दोनों ने मिल कर दी है। वे 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' में भी साथ काम कर रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
सलमान की उड़ाई खिल्ली... पत्नी ने बनाया मजाक और पति को किया साइन