शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Akshay Kumar, Kiara Advani, Laxmi, Laxmi Bomb
Written By
Last Modified: शनिवार, 31 अक्टूबर 2020 (12:34 IST)

अक्षय कुमार और किआरा की फिल्म लक्ष्मी सिनेमाघर में भी होगी रिलीज

अक्षय कुमार और किआरा की फिल्म लक्ष्मी सिनेमाघर में भी होगी रिलीज - Akshay Kumar, Kiara Advani, Laxmi, Laxmi Bomb
जैसा कि सभी जानते हैं कि फिल्म के नाम के विरोध के कारण अक्षय कुमार और किआरा आडवाणी अभिनीत फिल्म 'लक्ष्मी बम' का नाम बदल कर लक्ष्मी कर दिया गया है। फिल्म के निर्माताओं ने इस बारे में कहा है कि वे किसी की भी धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं करना चाहते हैं। 
 
यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 9 नवम्बर से दिखाई जाएगी। यह पहली ऐसी फिल्म है जिसमें बॉलीवुड का बड़ा सितारा है और यह सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर की जा रही है। 
 
अब नया ट्विस्ट ये आया है कि लक्ष्मी को सिनेमाघर में भी रिलीज किया जा रहा है। लेकिन अक्षय के भारतीय प्रशंसक मायूस हो सकते हैं क्योंकि भारत में यह फिल्म सिनेमाघर में नहीं दिखाई जाएगी बल्कि विदेश के कुछ सिनेमाघरों में इसे प्रदर्शित किया जाएगा। 
 
राघव लॉरेंस द्वारा निर्देशित इस फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया गया है और दर्शकों में फिल्म को लेकर भारी उत्सुकता है। 
ये भी पढ़ें
हिना खान के इंस्टाग्राम पर हुए 10 मिलियन फॉलोअर्स, फैंस को यूं कहा शुक्रिया