मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshay kumar daughter nitara was bitten by pet dog on both hands
Last Modified: सोमवार, 29 जनवरी 2024 (17:44 IST)

अक्षय कुमार की बेटी नितारा को पालतू कुत्ते ने काटा, लगवाने पड़े 4 इंजेक्शन

ट्विंकल खन्ना ने पालतू कुत्ते फ्रेडी और उसके प्रति अपनी बेटी नितारा के लगाव के बारे में बात की

akshay kumar daughter nitara was bitten by pet dog on both hands - akshay kumar daughter nitara was bitten by pet dog on both hands
Akshay's daughter bitten by dog: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने शादी के बाद फिल्मों से दूरी बना ली है। ट्विंकल अब फिल्मों से दूर अपने परिवार और बच्चों को पूरा समय देती हैं। हालांकि इसके साथ ही वह एक राइटर भी बन चुकी हैं। ट्विंकल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। 
 
हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने बताया कि उनकी बेटी नितारा के दोनों हाथों में उन्हीं के पालतू कुत्ते ने काट लिया था। ट्विंकल ने टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए अपने हालिया कॉलम में अपने चचेरे भाई के पालतू कुत्ते फ्रेडी और उसके प्रति अपनी बेटी नितारा के लगाव के बारे में बात की। 
 
ट्विंकल ने बताया कि क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान उनकी बेटी को पालतू कुत्ते ने दोनों हाथों पर काट लिया था। नितारा ने रेबीज के तीन और टिटनेस का एक इंजेक्शन लगवाने के बाद भी अपने पालतू कुत्ते का बचाव किया और इसे एक दुर्घटना बताया। 
 
ट्विंकल खन्ना ने कहा, इस क्रिसमस पर, किसी ने गलती से बच्चों (आरव और नितारा) के सामने चिकन की एक प्लेट रख दी, जबकि फ्रेडी आसपास था। वह प्लेट पर कूद पड़ा और टुकड़ों को निगलने लगा। मेरी 11 साल की बेटी चिकन पकड़े हुए थी, तभी फ्रेडी ने उस टुकड़े को मुंह से खींचने की कोशिश की और इसी दौरान नितारा के दोनों हाथों में काट लिया।
 
ट्विंकल ने कुत्ते द्वारा काटे जाने पर नितारा के रिएक्शन को भी बयां किया। उन्होंने कहा, रेबीज के तीन इंजेक्शन और बाद में टिटनेस का एक शॉट, इसके बावजूद उसने कहा कि उसे फ्रेडी से कोई शिकायत नहीं है, ये एक दुर्घटना थी। उसका इरादा मुझे काटने का नहीं था, और जब तक फ्रेडी ठीक है, तब तक कोई फर्क नहीं पड़ता।
 
ये भी पढ़ें
Filmfare Awards : कार्तिक आर्यन को देख बेकाबू हुए फैंस, तोड़ा बेरिकेड