• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. akshay kumar daughter nitara kumar workout video
Written By

6 साल की बेटी नितारा को वर्कआउट की ट्रेनिंग दे रहे हैं अक्षय कुमार, देखिए वीडियो

6 साल की बेटी नितारा को वर्कआउट की ट्रेनिंग दे रहे हैं अक्षय कुमार, देखिए वीडियो - akshay kumar daughter nitara kumar workout video
बॉलीवुड के खिलाड़ी अभिनेता अक्षय कुमार को अपनी फिटनेस के लिए पहचाना जाता है। अक्सर अक्षय अपने दोस्तों और परिवार वालों को भी फिट रहने की सलाह देते नजर आते हैं। 
 
हाल ही में अक्षय ने अपनी 6 साल की बेटी नितारा कुमार का वर्कआउट करते वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में नितारा अपने पापा की तरह घर के जिमिंग एरिया में कसरत करने की कोशिश करती नजर आ रही हैं।
 
वीडियो में नितारा वजनदार रस्सियों की मदद से एक्सरसाइज कर रही हैं और पीछे खड़े अक्षय कुमार उन्हें ट्रेनिंग दे रहे हैं। अक्षय ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, बच्चे जो देखते हैं वैसा ही करते हैं... जल्दी शुरू करें और एक अच्छा उदाहरण स्थापित करने का प्रयास करें। ग्रेट पैरेंटिंग। एक्‍टिव किड्स। 
 
अपनी बेटी इस वीडियो पर अक्षय कुमार को ढ़ेरो कमेट्स और 5 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। वीडियो को देख कर फैंस ना सिर्फ अक्षय कुमार की तारीफ कर रहे हैं बल्‍कि फिटनेस के प्रति जागरुक उनकी बेटी नितारा का भी हौंसला बढ़ा रहे हैं।
ये भी पढ़ें
प्रियंका,अनुष्का और माधुरी डिजिटल प्लेटफार्म पर बनाएंगी फिल्में