गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli social media
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 नवंबर 2018 (20:44 IST)

देश छोड़ने वाले बयान पर विराट कोहली ने दी सफाई, सोशल मीडिया पर हुए थे ट्रोल

देश छोड़ने वाले बयान पर विराट कोहली ने दी सफाई, सोशल मीडिया पर हुए थे ट्रोल - Virat Kohli social media
नई दिल्ली। क्रिकेट प्रशंसक होकर उसे देश छोड़ने की सलाह देने वाले बयान पर ट्रोल हुए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का बयान आ गया है। सफाई में कोहली ने कहा कि कॉमेंट करने वाले व्यक्ति ने 'ये भारतीय' बोला था, जिसे वे लोगों की नजरों में लाना चाहते थे। उन्होंने लोगों से इस मामले को ज्यादा तूल न देने को भी कहा है। विराट की यह सफाई बीसीसीआई के एक अधिकारी की नाराजगी जताने के बाद सामने आई।  
 
अपनी सफाई में विराट ने कहा कि मैं बताना चाहता था कि कैसे उस कॉमेंट में 'ये भारतीय' बोला गया, मैं बस उस चीज को कहना चाहता था। मैं भी किसी को पसंद करने की आजादी का सम्मान करता हूं। इस बात को ज्यादा तूल न दें और त्योहारों का मजा लें। सभी के लिए खूब सारा प्यार।'
 
क्या था पूरा मामला : कोहली का एक विडियो सामने आया था, जिसमें वे एक फैन को देश छोड़ने की सलाह दे रहे थे। वीडियो में कोहली मोबाइल में देखकर कॉमेंट पढ़ते दिख रहे थे। इसमें एक फैन ने लिखा- वह (कोहली) एक ओवररेटेड बल्लेबाज हैं। उनकी बल्लेबाजी में कुछ भी खास नहीं लगता है। मुझे इन भारतीयों की तुलना में अंग्रेज और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खेलते देखने में अधिक आनंद मिलता है।' इस पर विराट कहते हैं- मुझे नहीं लगता है कि आपको भारत में रहना चाहिए। जाओ कहीं और रहो। आप हमारे देश में क्यों रहते हैं और दूसरे देशों से प्यार करते हैं? 
 
कोहली आगे कहते हैं कि 'आप मुझे पसंद मत करिए... कोई बात नहीं। मुझे नहीं लगता कि आपको हमारे देश में रहना चाहिए और दूसरों की तरह सोचना चाहिए। आप अपनी प्राथमिकताओं को तय करें।' इस पूरे मामले के बाद सोशल मीडिया पर कोहली को ट्रोल किया जाने लगा।
 
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कोहली के बयान को बेहद गैरजिम्मेदराना बताया और उन्हें आगे सतर्क रहने की सलाह दी थी। हैदराबाद में हाल में प्रशासकों की समिति और टीम प्रबंधन की बैठक हुई थी। मीटिंग के बाद एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि कोहली के इस बयान से बीसीसीआई खुश नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि ‘यह बहुत ही गैरजिम्मेदराना बयान है। उन्हें ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। उन्हें यह समझना चाहिए कि वह भारतीय प्रशंसकों के कारण ही कमाई कर रहे है। सीनियर अधिकारी ने कहा कि यह टिप्पणी उन्होंने निजी मंच या व्यापारिक पहल पर की है। उन्होंने बीसीसीआई के मंच का प्रयोग नहीं किया।
ये भी पढ़ें
उमेश, बुमराह और कुलदीप को आखिरी टी-20 के लिए विश्राम