शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ajay Devgn, Total Dhamaal, Indra Kumar, Shooting, Release
Written By

कल से अजय देवगन शुरू करेंगे नई फिल्म... 7 दिसम्बर को होगी रिलीज

अजय देवगन
अजय देवगन भी अक्षय कुमार की तरह धड़ाधड़ फिल्में किए जा रहे हैं। वे 9 जनवरी से 'टोटल धमाल' नामक फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। इस फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार कर रहे हैं। 'टोटल धमाल' 7 दिसम्बर को प्रदर्शित होगी। 
 
मजेदार बात यह है कि अजय इस फिल्म के निर्माता भी बन गए हैं। जब इंद्र कुमार ने अजय को फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई तो अजय का हंस-हंस कर बुरा हाल था। 
 
अजय को स्क्रिप्ट इतनी पसंद आई कि वे फॉक्स स्टार स्टूडियोज़, अशोक ठाकेरिया, मकरंद अधिकारी और आनंद पंडित के साथ फिल्म के निर्माता बन गए। 
 
निर्माता बनने के पहले अजय ने इंद्र के आगे एक शर्त रखी। फिल्म साफ-सुथरी होनी चाहिए और इसमें किसी किस्म की अश्लीलता नहीं हो। अजय का मानना है कि साफ-सुथरी हास्य फिल्म पूरा परिवार साथ बैठ कर देखना पसंद करता है जिससे फिल्म के सफल होने अवसर बढ़ जाते हैं। 
 
इंद्र को यह बात पसंद आ गई। अजय की पिछली फिल्म 'गोलमाल अगेन' भी साफ-सुथरी फिल्म थी और इसीलिए पसंद भी की गई। उन्होंने स्क्रिप्ट में बदलाव कर दिए। 
 
फिल्म में अजय देवगन के अलावा अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफरी भी हैं। फिल्म में अजय के साथ कोई हीरोइन नहीं है। 
ये भी पढ़ें
हॉरर मूवी 1921 के हीरो करण कुन्द्रा को किससे लगता है डर