मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ajay devgn to feature in into the wild with bear grylls
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 सितम्बर 2021 (13:01 IST)

बेयर ग्रिल्स के साथ जंगल का रोमांचक सफर करेंगे अजय देवगन

बेयर ग्रिल्स के साथ जंगल का रोमांचक सफर करेंगे अजय देवगन - ajay devgn to feature in into the wild with bear grylls
बेयर ग्रिल्स रोमांच और एक्शन से भरपूर कारनामों के साथ डरावने हालात में जिंदा रहने की कला के लिए मशहूर है। उनके शो 'इंटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स' के हर एपिसोड के लिए दर्शक उत्साहित रहते हैं। इस शो में कई मशहूर सेलिब्रिटी बेयर ग्रिल्स के साथ बिना कुछ सुविधाओं के साथ जंगल में सरवाइव करते नजर आ चुके हैं।

 
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एक्टर अक्षय कुमार और रजनीकांत भी इस शो में नजर आ चुके हैं। अब बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन भी ब्रेयर ग्रिल्स के साथ जंगल की रोमांचक यात्रा करते नजर आने वाले है।
 
खबरों के अनुसार अजय देवगन इस शो की शूटिंग मालदीव में करेंगे। वह रविवार को मालदीव रवाना हो चुके हैं। अक्षय कुमार और रजनीकांत के बाद अजय देवगन बॉलीवुड के तीसरे ऐसे एक्टर हैं जो बेयर ग्रिल्स के शो में नजर आने वाले हैं। 
 
यह शो तकनीक या मानव आवास के आराम के बिना जंगल में रहने के लिए आवश्यक उत्तरजीविता कौशल पर केंद्रित है. हालांकि एपिसोड की रिलीज की तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन इसका प्रीमियर पहले डिस्कवरी प्लस एप पर होगा।
 
ये भी पढ़ें
कैंडी : वेबसीरिज रिव्यू