रविवार, 2 अप्रैल 2023
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Ajay Devgn, Rudra The Edge Of Darkness
Written By
पुनः संशोधित मंगलवार, 20 अप्रैल 2021 (12:11 IST)

अजय देवगन का डिजीटल डेब्यू, रूद्र नामक वेबसीरिज करेंगे

वेबदु‍निया ने कुछ दिन पहले ही आपको बता दिया था कि अजय देवगन डिजीटल डेब्यू करने जा रहे हैं। वे डिज्नी प्लस हॉटस्टार के लिए एक वेबसीरिज करेंगे जो कि ब्रिटिश ड्रामा सीरिज 'लुथर' का हिंदी रीमेक होगी। इस बात की आज ऑफिशियल घोषणा हो गई है। 
 
इस सीरिज का नाम होगा 'रूद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' और इसे मुंबई में शूट किया जाएगा। यह क्राइम ड्रामा सीरिज होगी। 
 
अजय देवगन का डिजीटल डेब्यू एक बड़े बॉलीवुड सितारे का डिजीटल डेब्यू है और कहीं न कहीं ये सिनेमाघरों के लिए झटका है। 
 
अजय मेनस्ट्रीम हिंदी फिल्मों के बड़े सितारे हैं। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यवसाय करती है जिससे सिनेमाघर वालों को अच्छी-खासी आय होती है। अब वे अपना समय वेबसीरिज को दे रहे हैं। 
 
अजय को देख कुछ और बॉलीवुड सितारे भी डिजीटल डेब्यू कर सकते हैं। अक्षय कुमार और रितिक रोशन को लेकर भी सीरिज प्लान की जा रही है। बहरहाल, अजय की इस सीरिज का इंतजार रहेगा।   
ये भी पढ़ें
कबीर बेदी को आज तक अफसोस, नहीं बचा पाए अपने बेटे को मौत के मुंह में जाने से