बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Ranbir Kapoor, Alia Bhatt, Brahamastra
Written By
Last Updated : मंगलवार, 20 अप्रैल 2021 (14:17 IST)

रणबीर-आलिया की 250 करोड़ की मूवी 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग फिर रुकी

रणबीर कपूर
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट छु‍ट्टियां बिताने के लिए विदेश चले गए हैं। वैकेशन का प्लान उन्होंने नहीं बताया था। ये तारीखें उन्होंने ब्रह्मास्त्र फिल्म की शूटिंग के लिए रखी थी, लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने शूटिंग पर रोक लगा दी और आलिया के साथ छुट्टी मनाने का रणबीर को अवसर मिल गया। 
 
ब्रह्मास्त्र के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब फिल्म की शूटिंग में अड़चन आई हो। जब से बन रही है कुछ न कुछ कारणों से शूटिंग अटकती रही है। कायदे से इस फिल्म को 2019 में ही रिलीज हो जाना था, लेकिन 2021 चल रहा है और इसकी शूटिंग पूरी नहीं हो पाई है। 
 
फिल्म का ज्यादा काम बाकी नहीं है। अंतिम दौर में शूटिंग चल रही है और एक गाने की शूटिंग बाकी थी। शूटिंग शुरू होने ही वाली थी कि रणबीर कोरोना पॉजिटिव हो गए। रणबीर ठीक हुए तो आलिया कोरोना पॉजिटिव हो गई। फिर शूटिंग पर सरकार की ओर से बैन लग गया। 
 
इस 250 करोड़ रुपये से ज्यादा बजट वाली फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय अहम भूमिका में नजर आएंगे। शाहरुख खान का भी कैमियो है। 2021 के अंत तक शायद फिल्म रिलीज हो।