शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ajay devgn movie Shaitaan spell remains unbroken at 100 plus crore at box office
Last Modified: सोमवार, 18 मार्च 2024 (19:39 IST)

अजय देवगन की फिल्म शैतान बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ पार, दूसरे सप्ताह में भी नई फिल्मों पर भारी

अजय देवगन की 'शैतान' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, हालांकि 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करना ही सफलता का पैमाना नहीं है क्योंकि कुछ फिल्मों का बजट बहुत ज्यादा होता है, लेकिन शैतान सीमित बजट में बनी फिल्म है इसलिए यह फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर हिट करार की जा चुकी है। 
अजय देवगन की फिल्म शैतान बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ पार, दूसरे सप्ताह में भी नई फिल्मों पर भारी - ajay devgn movie Shaitaan spell remains unbroken at 100 plus crore at box office
 
फिल्म ने सौ करोड़ का आंकड़ा 10वें दिन पार किया। दूसरे सप्ताह में भी शैतान नई फिल्मों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर रही है और लग रहा है कि यह आने वाले दिनों में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा करेगी। 
 
फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर शुक्रवार को 5.12 करोड़ रुपये, शनिवार को 9.12 करोड़ रुपये और रविवार को 10.17 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह दूसरे वीकेंड पर 24.41 करोड़ रुपये का कलेक्शन फिल्म ने किया। 
 
10 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 106.01 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन की बात की जाए तो यह 152.11 करोड़ रुपये है।  
 
विकास बहल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका लीड रोल में है। यह एक ऐसे शख्स की कहानी है जिसकी युवा बेटी को वश में कर लिया गया है। पिता अपनी बेटी की रक्षा के लिए चट्टान की तरह खड़ा हो जाता है। 
 
जियो स्टूडियो, देवगन फिल्म्स और पैनोरमा स्टूडियो ने इस सुपरनेचरल थ्रिलर का निर्माण किया है। फिल्म सिनेमाघरों में 8 मार्च को रिलीज हुई है।