गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ajay devgn injured on the singham 3 set film shooting cancelled
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 24 दिसंबर 2023 (11:33 IST)

'सिंघम 3' के सेट पर घायल हुए अजय देवगन, शूटिंग हुई कैंसिल

'सिंघम 3' के सेट पर घायल हुए अजय देवगन, शूटिंग हुई कैंसिल | ajay devgn injured on the singham 3 set film shooting cancelled
ajay devgn injured on singham 3 set: फिल्ममेकर रोहित शेट्टी जल्द ही अपनी हिट फ्रेंचाइजी 'सिंघम' की तीसरी किस्त 'सिंघम अगेन' लेकर आ रहे हैं। फिल्म की शूटिंग जोर शो से चल रही है। इस फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर पुलिस ऑफिसर बाजीराव सिंघम बनकर पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं।
 
वहीं अब 'सिंघम 3' के सेट से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। खबरों के अनुसार फिल्म के एक एक्शन सीन के दौरान अजय देवगन चोटिल हो गए हैं। अजय देवगन की आंख पर चोट लग गई हैं, जिसके कारण वह नेत्र रोग विशेषज्ञों से सलाह ले रहे हैं। 
 
जून की रिपोर्ट के अनुसार एक सूत्र ने बताया कि अजय देवगन की चोट की वजह से सिंघम 3 की शूट कैंसिल हो गई है। संभव है कि अब जब शूटिंग शुरू होगी, तो टीम सिंघम 3 पहले हैदराबाद में शूटिंग कर सकती है, क्योंकि वे तारीखें 2024 की शुरुआत में कुछ समय के लिए पहले ही तय हो चुकी हैं। 
 
बताया जा रहा है कि मुंबई शूट, जो दिसंबर 2023 के लिए रद्द कर दिया गया है, 2024 के हैदराबाद शेड्यूल के बाद किया जाएगा। हालांकि सिंघम 3 की शूट को लेकर मेकर्स या अजय देवगन की तरफ से कोई ऑफिशियल कमेंट नहीं आया है।
 
बता दें कि 'सिंघम अगेन' में कई सितारे नजर आने वाले हैं। फिल्म में करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर और टाइगर श्रॉफ भी दिखेंगे। फिल्म साल 2024 में रिलीज होने के लिए शेड्यूल है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
कभी राज कपूर के गैरेज में रहते थे अनिल कपूर, स्ट्रगल के दौरान पत्नी करती थीं फाइनेशियल हेल्प