शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. actress rozlyn khan diagnosed with cancer
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 12 नवंबर 2022 (13:12 IST)

कैंसर से जंग लड़ रहीं रोजलिन खान, पोस्ट शेयर करके बोलीं- बीमारी काम के बीच में नहीं आएगी...

कैंसर से जंग लड़ रहीं रोजलिन खान, पोस्ट शेयर करके बोलीं- बीमारी काम के बीच में नहीं आएगी... | actress rozlyn khan diagnosed with cancer
सविता भाभी फेम एक्ट्रेस रोजलिन खान को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। रोजलिन खना इन दिनों कैंसर से जंग लड़ रही हैं। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करके दी है।
 
रोजलिन खना ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह अस्पताल के बेड पर बैठे नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, कैंसर...मुश्किल लोगों की जिंदगी आसान नहीं होती ये कहीं पढ़ा था... लेकिन अब मुझे पता है कि ये मेरे जैसे लोगों के लिए है। भगवान अपने सबसे मजबूत सैनिकों को सबसे कठिन लड़ाई देता है।
 
उन्होंने लिखा, यह मेरे जीवन का एक अध्याय हो सकता है, विश्वास और आशा रखते हुए। हर झटका मुझे मजबूत बनाता है, यह भी होगा, मेरे पास मेरे लिए प्रार्थना करने वाले प्यारे लोग हैं। जो होता है अच्छे के लिए होता है और वो अच्छा मैं हूं। 
 
रोजलिन खान ने लिखा, मुझे गर्दन और पीठ में दर्द के अलावा कोई तकलीफ नहीं थी। मैंने इसे जिमनास्टिक दर्द और पीठ में दर्द होना समझने की गलती कर दी। खैर मुझे इस बारे में जल्दी पता चला गया। सभी ब्रांड जो मेरे साथ काम करना चाहते हैं, तो मैं हर महीने के दूसरे सप्ताह में आपके साथ शूट करने के लिए उपलब्ध रहूंगी। एक बॉल्ड मॉडल के साथ काम करना चुनौतीपूर्ण होगा। उनकी बीमारी काम के बीच में नहीं आएगी।
 
रोजलिन का इलाज मुंबई के कोकिला बेन धीरूबाई अंबानी अस्पताल में चल रहा है। वह पिछले 7 महीने से कैंसर की बीमारी से जूझ रही हैं। रोजलिन खान अपने बोल्ड फोटोशूट की वजह से अक्सर ही चर्चा में बनी रहती हैं। वह कई फिल्मों, सीरियल और गानों में काम कर चुकी हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह के 'नो शेम मूवमेंट' को मिला रकुल प्रीत सिंह का साथ