शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ace of space contestant danish zehen death due to car accident
Written By

'एस ऑफ स्पेस' कंटेस्टेंट दानिश जेहन की सड़क दुर्घटना में मौत, विकास गुप्ता ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

'एस ऑफ स्पेस' कंटेस्टेंट दानिश जेहन की सड़क दुर्घटना में मौत, विकास गुप्ता ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट - ace of space contestant danish zehen death due to car accident
मशहूर यूट्यूबर और एमटीवी के रियलिटी शो एस ऑफ स्पेस के कंटेस्टेंट रहे दानिश जेहन की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। रिपोर्ट्स के के मुताबिक दानिश 20 दिसंबर की सुबह एक शादी से लौट रहे थे, तभी उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें दानिश की मौके पर ही मौत हो गई। 
 
दानिश की उम्र 21 साल थी। दानिश मुंबई के एक माध्यमवर्गीय परिवार से आते थे। दानिश अपने यूट्यूब वीडियोज और ब्लॉग्स की वजह से फेमस थे। दानिश यू-ट्यूब पर अलग अलग तरह के वीडियोज बनाते थे। उनके इंस्टाग्राम पेज पर 891k फॉलोअर्स हैं। दानिश की मौत की खबर उनके फैंस के लिए तो दुखद है ही, साथ ही एस ऑफ स्पेस के होस्ट विकास गुप्ता को भी हिलाकर रख दिया है। 
 
विकास गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर दानिश के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा कि दानिश तू हमेशा जहन में रहेगा। मैं कैसे बाकी सभी घरवालों को ये बताऊं कि तू वापस नहीं आ रहा है। तुम हमारे शो के किंग रहे हो।
 
दानिश ने अपने करियर की शुरुआत हॉलीवुड के मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर की तरह हेयरस्टाइल से की थी। दानिश के फैंस उनके हेयरस्टाइल को बेहद पसंद करते हैं। दानिश ने कुछ ही दिनों शो एस ऑफ स्पेस के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में शूटिंग की थी।
ये भी पढ़ें
पेट में बल पड़ जाएंगे इस फनी जोक से : मरने के कितने दिन बाद आऊं