शनिवार, 12 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Aamir Khan wants to work with SS Rajamouli and Sooraj Barjatya
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 मार्च 2023 (12:09 IST)

आमिर खान इन दो डायरेक्टर्स के साथ करना चाहते हैं फिल्म, क्या ख्वाहिश होगी पूरी?

आमिर खान इन दो डायरेक्टर्स के साथ करना चाहते हैं फिल्म, क्या ख्वाहिश होगी पूरी? - Aamir Khan wants to work with SS Rajamouli and Sooraj Barjatya
आमिर खान बॉलीवुड के उन चुनिंदा एक्टर्स में से हैं जो बहुत सोच समझ कर फिल्म साइन करते हैं। कहते हैं कि किसी फिल्म के लिए आमिर खान को राजी करना शेर के मुंह में हाथ डालना जितना कठिन है। यही कारण है कि आमिर की दो-चार साल में एक फिल्म आती है और उनके फैन इसी बात से आमिर से नाराज रहते हैं कि वे बहुत कम फिल्म करते हैं। 
 
आमिर खान के साथ कई दिग्गज निर्देशक फिल्म बनाना चाहते हैं। लिस्ट बहुत लंबी है, लेकिन इतनी कम फिल्म करने वाले आमिर सब के साथ फिल्म करें ये संभव नहीं है। ऐसा नहीं है कि डायरेक्टर ही आमिर के साथ फिल्म करना चाहते हैं, आमिर की निगाह भी कुछ निर्देशकों पर है जिनके साथ वे फिल्म करना चाहते हैं। 
 
आमिर की इस विश लिस्ट में सबसे टॉप पर एसएस राजामौली है। बाहुबली और आरआरआर बनाने वाले राजामौली। आमिर चाहते हैं कि राजामौली उनको लेकर जल्दी से कोई फिल्म बनाएं। सोचिए, ये दोनों दिग्गज जब मिल गए तो फिल्म कैसी होगी? 
 
सूरज बड़जात्या ऐसे दूसरे निर्देशक हैं जिनके साथ आमिर फिल्म करना चाहते हैं। सूरज तो आमतौर पर सलमान खान को लेकर फिल्म बनाते हैं। ऐसे में भला आमिर के साथ वे काम करना चाहेंगे या नहीं, ये तो सूरज ही जाने पर आमिर की बड़ी इच्छा है कि एकाध फिल्म सूरज के साथ भी कर ली जाए। 
 
आमिर का कहना है कि राजामौली और सूरज बड़जात्या, ये निर्देशक ऐसे हैं जो जमीन से जुड़ी और इमोशन्स से भरी फिल्में बनाते हैं। ऐसे में वे उनके साथ काम जरूर करना चाहेंगे। 
 
आमिर की यह बात राजामौली और सूरज के पास तक तो पहुंच गई होगी, अब ये आमिर के साथ फिल्म बनाते हैं या नहीं इसका फैसला उन्हें ही करना है, लेकिन यदि ऐसा होता है तो फिल्म धमाकेदार होगी ये बात तय है। 
ये भी पढ़ें
March : मार्च के महीने में देश की इन 5 जगहों पर घूमने जाने का करें प्लान