शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. 2.0, VFX, Rajinikanth, Akshay Kumar, Gold
Written By

दो सुपरस्टार्स की धमाकेदार फिल्म, 2019 में होगी रिलीज

दो सुपरस्टार्स की धमाकेदार फिल्म, 2019 में होगी रिलीज - 2.0, VFX, Rajinikanth, Akshay Kumar, Gold
रजनीकांत स्टारर 'काला' तो रिलीज़ हो गई है, अब बारी है फिल्म '2.0' की। फैंस लंबे समय से फिल्म का इंतज़ार कर रहे है लेकिन इसकी रिलीज़ में देरी होती जा रही है। दरअसल फिल्म के वीएफएक्स पर दोबारा काम किया जा रहा था जिसकी वजह से फिल्म में देरी हो रही है। 
 
फिल्म की वीएफएक्स पर काम चल रहा है जिसमें बहुत ज़्यादा समय लग रहा है। इस वजह से निर्माताओं ने फिल्म रिलीज को आगे बढ़ा दिया था। अब खबर मिली है कि रजनीकांत और अक्षय कुमार के फैंस को '2.0' के लिए 2019 तक का इंतज़ार करेना होगा। 
 
फिल्म के वीएफएक्स में देरी के कारण उसकी रेंडरिंग में भी समय लग रहा है और इसी वजह से अभी निर्माता कुछ तय नहीं कर पा रहे हैं। निर्माताओं ने फैसला किया है कि फैंस को 2019 की तारीख दी जाएगी। सूत्र के मुताबिक 2.0 का वीएफएक्स काम अभी चल रहा है और इस वर्ष निर्माता फिल्म को रिलीज़ करने में सक्षम नहीं होंगे। निर्माता अब 2019 के लिए एक बढ़िया तारीख देख रहे हैं। 
 
खबर यह भी मिली है कि इस साल के अंत तक, 2.0 के निर्माता वीएफएक्स काम को पूरा करने पर विचार कर रहे हैं। साथ ही इसके बजट की भी समस्या है। इस वजह से भी फिल्म रिलीज़ पर असर पड़ रहा है।  
ये भी पढ़ें
सलमान खान और ईद... 6 ब्लॉकबस्टर... 1461 करोड़ रुपये का कलेक्शन