सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. 1st day box office collection of Zero
Written By

Box Office पर शाहरुख खान की ज़ीरो का कैसा रहा पहला दिन

Box Office पर शाहरुख खान की ज़ीरो का कैसा रहा पहला दिन - 1st day box office collection of Zero
21 दिसम्बर को वर्ष की बड़ी फिल्मों में से एक ज़ीरो रिलीज हुई। इस फिल्म में शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा जैसे सितारे हैं, लिहाजा बॉलीवुड को इस फिल्म से बहुत उम्मीद है। फिल्म का ट्रेलर पसंद किया गया था। गाने भी हिट हुए थे, जो एक अच्छी बॉक्स ऑफिस ओपनिंग की ओर इशारा करते हैं। 
ज़ीरो के शो मल्टीप्लेक्स में सुबह से ही शुरू हो गए थे। हालांकि शो हाउसफुल नहीं हुए, लेकिन अच्छी खासी दर्शकों की भीड़ नजर आई। शाम और रात के शो में दर्शकों की संख्या में इतना इजाफा नहीं हुआ जितनी की उम्मीद की गई थी। दूसरी ओर सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर में दर्शकों की संख्या मल्टीप्लेक्स जैसी नहीं थी और यहां पर फिल्म की ओपनिंग औसत रही। 
 
जहां तक दर्शकों की प्रतिक्रिया का सवाल है तो यह मिश्रित रही। वहीं ज्यादातर फिल्म समीक्षकों ने फिल्म की काफी बुराई की और इसका असर शाम और रात के शो पर पड़ा। 
 
पहले दिन के कलेक्शन की उम्मीद 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की थी, पहले दिन का कलेक्शन 20.14 करोड़ रुपये रहा है। ज़ीरो का जो बजट है उसके अनुरूप फिल्म को ओपनिंग नहीं मिली है। हालांकि अभी ऑफिशियल घोषणा का इंतजार है।