मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Zero, Shah Rukh Khan, Box Office, Opening
Written By

शाहरुख खान की फिल्म 'ज़ीरो' की बॉक्स ऑफिस पर कैसी है ओपनिंग?

ज़ीरो
वर्ष की बड़ी फिल्मों में से एक 'ज़ीरो' 21 दिसम्बर को रिलीज हुई। यह फिल्म शाहरुख खान के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि उनकी पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बेहद कमजोर साबित हुई हैं। इस फिल्म पर उनका बहुत कुछ दांव पर लगा है और फिल्म की सफलता उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। 
 
फिल्म का ट्रेलर पसंद किया गया था। फिल्म के गाने भी रिलीज के पूर्व हिट हो चुके हैं। फिल्म की स्टारकास्ट भी दर्शकों को आकर्षित कर रही है। लिहाजा फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग हुई है। रिलीज के पहले एडवांस बुकिंग भी अच्‍छी रही थी। 
 
फिल्म को मल्टीप्लेक्स में अच्‍छा रिस्पांस मिला है और सुबह के शो में दर्शकों की अच्‍छी खासी उपस्थिति नजर आ रही है। मुंबई, दिल्ली सहित बड़े शहरों में फिल्म की ओपनिंग बेहतर है। सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में मल्टीप्लेक्स जैसा रिस्पांस नहीं है। 
 
फिल्म के शाम और रात के शो में दर्शकों की भीड़ बढ़ सकती है। सुबह के शो में दर्शकों की संख्या के आधार पर बात की जाए तो पहले दिन का कलेक्शन 25 से 30 करोड़ रुपये के बीच रह सकता है। हालांकि यह आंकड़ा शाम और रात के शो पर बहुत निर्भर करता है। 
 
यदि फिल्म इस आंकड़े तक पहुंच जाती है तो यह शानदार ओपनिंग मानी जाएगी क्योंकि यह एक वर्किंग डे है। बेहतर ओपनिंग होने के कारण बेहतरीन वीकेंड की संभावना भी है। 
ये भी पढ़ें
गोविंदा के बारे में 25 रोचक जानकारियां