सुभाष घई बनाएँगे 3-डी फिल्म
-
चंद्रकांत शिंदे शोमैन सुभाष घई नई तकनीकी का सहारा लेते हुए अब 3-डी फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। सुभाष घई ने बताया कि वर्तमान में 3-डी फिल्मों का दौर है और मैं नई तकनीक का इस्तेमाल करना पसंद करता हूँ, इसीलिए 2012 में एक 3-डी फिल्म लेकर मैं दर्शकों के सामने आऊँगा। सोनी कॉर्पोरेशन और सुभाष घई की ब्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल के बीच एक अनुबंध हुआ है जिसके तहत ब्हिसलिंग वुड्स में सोनी मीडिया टेक्नॉलॉजी केंद्र तैयार किया जाने वाला है। इस केंद्र के जरिये सोनी अपनी नई एचडी और 3-डी टेक्नॉलॉजी भारतीय मनोरंजन उद्योग को मुहैया कराने वाली है। इसके लिए सोनी कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष, सीईओ सर होवार्ड स्ट्रिंगर विशेष रूप से मुंबई आए हुए हैं। इस केंद्र में 3-डी फिल्म निर्माण और इससे जुड़े तरीकों की जानकारी देने के साथ ही प्रशिक्षण भी दिया जाने वाला हैं।सुभाष घई ने बताया, अब जमाना एचडी और 3-डी फिल्मों का है। 3-डी टीवी, 3-डी मोबाइल और लैपटॉप बाजार में आ गए हैं। इनके लिए एचडी और 3-डी फिल्मों का निर्माण बड़े पैमाने पर करने की जरूरत हैं। मैंने हमेशा नई तकनीक का इस्तेमाल कर फिल्में बनाने की कोशिश की है। सोनी की आधुनिक तकनीक प्राप्त होने की वजह से मैं इस वर्ष पहले एचडी फॉर्मेट पर फिल्म बनाऊँगा और अगले वर्ष 3-डी फिल्म बनाऊँगा। फिल्म कैसी होगी, पूछने पर सुभाष घई ने कहा, मैं मनोरंजक फिल्में बनाने के लिए जाना जाता हूँ और उसी परंपरा को आगे बढ़ाऊँगा। इतना अवश्य कहूँगा कि मेरी यह 3-डी फिल्म अन्य 3-डी फिल्मों से अलग होगी।