• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
  6. कैटरीना कैफ का बिंदास अंदाज
Written By समय ताम्रकर

कैटरीना कैफ का बिंदास अंदाज

कैटरीना कैफ का बिंदास अंदाज
PR

मेरे ब्रदर की दुल्हन का हीरो कैटरीना कैफ को कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। उनका किरदार कई रंग लिए हुए है और ऐसा रोल कैट ने शायद ही पहले कभी निभाया हो। नाजुक-सी छुईमुई लड़की के किरदार में वे ज्यादा दिखाई दी हैं, लेकिन इस फिल्म में वे बनी हैं एकदम बिंदास गर्ल जो आधा-अधूरा रिक्शा भी सड़कों पर दौड़ाती है।


PR

कैटरीना ने डिम्पल नामक लड़की की भूमिका निभाई है जो जिंदगी को सीमा में बांधकर नहीं जीती है। जी भर के जियो और खूब पियो, इसमें उसका विश्वास है। सिगरेट भी इस फिल्म में उन्होंने फूंकी है।


PR

कैटरीना फिल्म में हों तो उनका ग्लैमरस अवतार देखने की आशा लिए दर्शक टिकट खरीदता है। उन दर्शकों को निराशा नहीं होगी क्योंकि कैटरीना कुछ इस अंदाज में भी नजर आएंगी कि दर्शक उनके मस्त अंदाज को देख घायल हो जाएंगे।


PR

मौज-मस्ती और गाना-बजाना। जहां दिल चाहा गिटार उठाया और गाने लगे। सड़क किनारे खड़े होकर वे बिंदास तरीके से गाना भी गाएंगी।