शाहिद कपूर
शाहिद कपूर ने पिछली हिट फिल्म कब दी थी, उन्हें भी याद नहीं होगा। इस वर्ष वे 'उड़ता पंजाब' में नजर आए जो तमाम विवादों के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर औसत रही। हालांकि फिल्म रिलीज के पहले ही लीक हो गई थी जिस कारण नुकसान हुआ। पारिवारिक जिंदगी शाहिद के लिए खुशियों से भरपूर रही। वे दो से तीन हो गए।
ब्लॉकबस्टर : 0
सुपरहिट : 0
हिट : 0
औसत : 1
फ्लॉप : 0