'दंगल' का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा दिन
दंगल ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 29.78 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे दिन सिनेमाघरों में ज्यादा दर्शक देखे गए। दूसरे दिन का कलेक्शन 34.82 करोड़ रहा। इस तरह से दो दिन में फिल्म ने लगभग 64.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
रविवार को एडवांस बुकिंग जबरदस्त हुई है। अधिकांश टिकट बिक चुके हैं। बचे टिकट भी शो टाइम में बिक जाएगी। इसको देखते हुए कहा जा सकता है कि रविवार को फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर सकती है। सौ करोड़ का आंकड़ा तीसरे दिन खत्म होने तक यह फिल्म पार कर सकती है।
सोमवार के कलेक्शन यह निर्धारित करेंगे कि फिल्म कितना आगे जाती है। क्रिसमस की छुट्टियां कई स्कूल-कॉलेज में शुरू हो गई हैं जिसका लाभ भी फिल्म को मिलेगा। साथ ही अगले सप्ताह में कोई बड़ी फिल्म प्रदर्शित नहीं हो रही है लिहाजा दर्शकों के पास ज्यादा विकल्प नहीं है।