गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मुलाकात
  4. BeehadKeBaghi, DilipArya
Written By
Last Updated : गुरुवार, 10 दिसंबर 2020 (12:48 IST)

बीहड़ के बागी के 'डकैत' दिलीप आर्य से खास बातचीत

बीहड़ के बागी के 'डकैत' दिलीप आर्य से खास बातचीत - BeehadKeBaghi, DilipArya
वेबसीरिज 'बीहड़ के बागी' में डकैत का किरदार निभाया है एक्टर दिलीप आर्य ने। वे बताते हैं कि बचपन से ही उन्होंने डकैत की कई फिल्मों देखी है। हर दौर में डाकू की फिल्में आती रही हैं। डिजीटल माध्यम में यह पहली सीरिज है जो डकैतों पर आधारित है। एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीमिंग इस सीरिज में 1998 के चित्रकूट, बुंदेलखंड की सच्ची घटनाओं को दर्शाया गया है। इसका निर्देशन रितम श्रीवास्तव ने किया है। और भी ढेर सारी बातें की उन्होंने इस वीडियो इंटरव्यू में। 
 
ये भी पढ़ें
दुर्गामति देख दोस्त मेरी टांग खीचेंगे : करण कपाड़िया