शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Ram Setu Trailer have some plus points, Akshay Kumar, Release Date
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : मंगलवार, 11 अक्टूबर 2022 (13:33 IST)

Ram Setu के ट्रेलर में नजर आई ये खास बातें: Akshay Kumar ने कभी नहीं निभाया ऐसा रोल

Ram Setu के ट्रेलर में नजर आई ये खास बातें: Akshay Kumar  ने कभी नहीं निभाया ऐसा रोल - Ram Setu Trailer have some plus points, Akshay Kumar, Release Date
राम सेतु (Ram Setu) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) , जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez), नुसरत भरुचा को लेकर बनाई गई यह फिल्म (Ram Setu) दिवाली पर 25 अक्टूबर (Ram Setu Release Date) को रिलीज हो रही है। ट्रेलर (Ram Setu Trailer) को लेकर दर्शकों का रिएक्शन मिक्स है। कुछ को फिल्म (Ram Setu) देखने का इंतजार है तो कुछ की वीएफएक्स को लेकर शिकायत है। बहरहाल, ट्रेलर में ये बातें खास नजर आ रही हैं। 


 
राम सेतु को साबित करने का चैलेंज
राम सेतु (Ram Setu) है या नहीं इसको लेकर खूब बहस हुई। इसी को फिल्म के जरिये साबित करने की चुनौती फिल्म के हीरो को दी जाती है जो कि पुरातत्वविद (archaeologist) है। दर्शकों में इस बात को लेकर उत्सुकता होगी कि इस चैलेंज से हीरो कैसे निपटता है। 


 
एक्शन के साथ एडवेंचर
ट्रेलर (Ram Setu) में एक्शन और एडवेंचर दोनों का पुट नजर आ रहा है। जिस तरह से खज़ाने को ढूंढने में जो रोमांच है, शायद वैसा ही रोमांच राम सेतु को ढूंढने में भी पैदा किया गया है। 
 
अक्षय एक अलग रोल में 
अक्षय कुमार (Askahy Kumar) एक अलग रोल में नजर आने वाले हैं। एक उम्रदराज व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं। हालांकि उनका लुक खास नहीं है, लेकिन उन्होंने ऐसा रोल पहले कभी नहीं निभाया है।

Edited by : Samay Tamrakar
ये भी पढ़ें
ऐ जिंदगी की कहानी: मेडिकल कम्युनिटी को ट्रिब्यूट