गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Happy Birthday From Heropanti to Crew these are some of Kriti Sanons best performances
Last Modified: शनिवार, 27 जुलाई 2024 (14:40 IST)

हीरोपंती से लेकर क्रू तक, यह हैं कृति सेनन की कुछ बेस्ट परफॉर्मेंस

Happy Birthday From Heropanti to Crew these are some of Kriti Sanons best performances - Happy Birthday From Heropanti to Crew these are some of Kriti Sanons best performances
Kriti Sanon Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन 27 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है। 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' और 'क्रू' जैसी बैक-टू-बैक हिट फिल्मों के साथ कृति सेनन के लिए सिनेमा में यह साल बहुत अच्छा रहा है। 
 
कृति अपने बैनर ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स के तहत अपनी पहली प्रोडक्शन फिल्म 'दो पत्ती' के साथ, नेशनल अवार्ड विनिंग एक्ट्रेस अपने करियर के एक महत्वपूर्ण चरण को एंजॉय कर रही हैं। इन सब बीच कृति सेनन के बर्थडे के मौके पर नजर डालते हैं उनकी कुछ बेहद पसंदीदा परफॉर्मेंस पर :
 
हीरोपंती
कृति ने 'हीरोपंती' में डिम्पी के रूप में अपने शानदार डेब्यू के जरिए सभी को चौंका दिया था। उनकी फ्रेश और चार्मिंग परफॉर्मेंस ने तारीफ हासिल की, और इस तरह से वह बॉलीवुड में एक नई प्रतिभा के रूप में स्थापित हुईं। फिल्म में उनके को-स्टार टाइगर श्रॉफ के साथ उनकी केमिस्ट्री एक मुख्य आकर्षण थी, जिसने फिल्म की जबरदस्त कमाई में अपना योगदान दिया था।
 
बरेली की बर्फी
'बरेली की बर्फी' में, कृति ने बिट्टी का रोल निभाया, जो एक छोटे शहर की आज़ाद ख्याल वाली युवा महिला है। बिट्टी के अलग और आजाद स्वभाव को उन्होंने ऐसे निभाया है कि सबके दिल जीत लिए हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने सभी के सामने ये भी कर दिखाया है कि वो अपने किरदारों में किस हद्द तक गहराई ला सकती हैं। फिल्म की रिलेट करने वाली स्टोरी लाइन और कृति की जबरदस्त परफॉर्मेंस ने इसे दर्शकों के बीच हिट बना दिया।
 
मिमी
'मिमी' में कृति की भूमिका एक गेम-चेंजर थी। एक सरोगेट मां मिमी का मुख्य किरदार निभाते हुए, कृति ने एक मजबूत और इमोशनल परफॉर्मेंस दी है। मिमी के सफर में आने वाले उतार चढ़ाव को कृति ने दिल को छू लेने वाले और इंस्पायर करने वाली तरीके से दिखाया है। इस तरह से उन्हें अपनी इस भूमिका में ढालने और शानदार परफॉर्मेंस के लिए क्रिटिकल एक्लेम के साथ नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया।
 
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
हाल ही में आई इस हिट फिल्म में कृति की परफॉर्मेंस एक बार फिर प्रभावशाली रही। फिल्म की कहानी बहुत ही दिलचस्प थी और शाहिद कपूर के साथ कृति के बेहतरीन एक्टिंग ने दर्शकों की दिलचस्पी बनाए रखी। कॉम्प्लेक्स इमोशंस को दिखाने की उनकी टेलेंट ने कहानी को और भी बेहतर बना दिया है, जिससे यह उनकी सबसे पॉपुलर भूमिकाओं में से एक बन गई है।
 
क्रू
कृति की हालिया फिल्म 'क्रू' की सफलता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह एक वर्सेटाइल एक्ट्रेस हैं। उन्होंने करीना कपूर खान और तब्बू जैसी अनुभवी एक्ट्रेसेज के साथ शानदार काम किया। फिल्म में उनकी लाइवली परफॉर्मेंस की क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों तक ने तारीफ की है। टैलेंटेड कास्ट के साथ कृति की चमक दिखाने की क्षमता ने दिखाया कि एक एक्ट्रेस के रूप में वह कितनी ग्रो हुई हैं और अलग अलग तरह के रोल्स करने में उनका टैलेंट कितना निखर कर आया है।
ये भी पढ़ें
साड़ी पहन सिगरेट के छल्ले उड़ाएंगी श्वेता तिवारी, करण जौहर की वेब सीरीज में बनेंगी डॉन