गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. सेक्स एंड रिलेशनशिप
  2. सेक्स लाइफ
  3. विचित्र
  4. PM's office issues a code of conduct
Written By
Last Updated : शनिवार, 17 फ़रवरी 2018 (16:35 IST)

मंत्रियों के स्‍टाफ से शारीरिक संबंध बनाने पर रोक

मंत्रियों के स्‍टाफ से शारीरिक संबंध बनाने पर रोक - PM's office issues a code of conduct
कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल ने गुरुवार को मंत्रियों और कर्मचारियों के बीच यौन संबंधों पर प्रतिबंध की घोषणा की। यह कदम उप-प्रधानमंत्री के एक सेक्स स्कैंडल में शामिल होने के खुलासे के बाद उठाया गया है। इस मामले ने देश को हिलाकर रख दिया।
 
यह कदम उप-प्रधानमंत्री के एक सेक्स स्कैंडल में शामिल के होने के खुलासे के बाद उठाया गया है। बीबीसी की खबर के मुताबिक, टर्नबुल ने उप प्रधानमंत्री बारनबी जॉयस के उनकी मीडिया सलाहकार विक्की कैंपियन के साथ प्रेम संबंधों पर चौंकाने वाले फैसले को सार्वजनिक किया।
 
विक्की के साथ जॉयस एक बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैंने आज मानकों में एक बहुत ही स्पष्ट और सुगम प्रावधान जोड़ा है कि मंत्री चाहे वे शादीशुदा हैं या अकेले, कर्मचारियों के साथ, शारीरिक संबंधों में संलग्न नहीं होंगे। अगर वह ऐसा करते हैं तो यह मानकों का उल्लंघन होगा।'
 
मंत्री द्वारा मानकों का उल्लंघन की जांच के दौरान जॉयस ने सोमवार से छुट्टी ले ली है। टर्नबुल ने इससे पहले संसद को बताया कि जॉयस अगले सप्ताह से कार्यकारी नेता का पद नहीं संभालेंगे। दरअसल, प्रधानमंत्री अगले सप्ताह अमेरिका जाने वाले हैं। 
 
इस सेक्स स्कैंडल के सामने आने के बाद पिछले बुधवार से ऑस्ट्रेलिया की राजनीति में हाहाकर मच गया है। पिछले सप्ताह जॉयस और उनकी मीडिया सलाहकार विक्की कैम्पियन के प्रेम संबंध सार्वजनिक हो गए थे। 
ये भी पढ़ें
बिना कपड़ों में ही बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची मॉडल