• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. IoC
Written By
Last Updated :मॉस्को , शनिवार, 25 नवंबर 2017 (17:46 IST)

आईओसी ने रूसी स्केटर्स पर लगाया आजीवन बैन

आईओसी ने रूसी स्केटर्स पर लगाया आजीवन बैन - IoC
मॉस्को। अंतरराष्ट्री
य ओलंपिक समिति (आईओसी) ने 2014 सोच्चि खेलों के दौरान डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में रूस के दोहरे ओलंपिक स्वर्ण विजेता सहित 2 स्केटिंग और बोबस्लेय एथलीटों को ओलंपिक में हिस्सा लेने से आजीवन प्रतिबंधित कर दिया है।
 
आईओसी ने कहा कि 2 बार के स्वर्ण पदक विजेता एलेक्सांद्र जुबकोव सहित रूस के 2 स्केटिंग खिलाड़ियों को सोच्चि ओलंपिक 2014 के दौरान डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में ओलंपिक खेलों से आजीवन प्रतिबंधित किया जा रहा है।
 
रूस के अन्य एथलीट ओल्गा स्टूलनेवा और स्पीड स्केटर ओल्गा फातकूलिना हैं तथा सोच्चि खेलों में रजत विजेता एलेक्सांद्र रुमिनात्सेव को भी डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है। 
 
आईओसी ने साथ ही कहा कि दोषी पाए जाने के बाद इन सभी रूसी एथलीटों के सोच्चि में जो भी परिणाम रहे हैं उन्हें भी रद्द समझा जाता है। वर्तमान में रूस की बोबस्लेय फेडरेशन के अध्यक्ष एथलीट फातकूलिना से उनके ओलंपिक पदक भी वापिस ले लिए जाएंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
'शर्टलैस' हार्दिक ने सोशल मीडिया पर लूटा दिल