गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Wrestling
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 11 मई 2017 (20:50 IST)

2018 तक कुश्ती नियमों में होगा बड़ा बदलाव

2018 तक कुश्ती नियमों में होगा बड़ा बदलाव - Wrestling
नई दिल्ली। कुश्ती की विश्व संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने ओलंपिक में मौजूदा पुरुष और महिला फ्री स्टाइल तथा ग्रीको रोमन शैली के ओलंपिक वजन वर्गों के प्रारूप में संशोधन करने का फैसला किया है, जिससे कुश्ती को 2020 के टोक्यो ओलंपिक से पहले महत्वपूर्ण बदलावों से गुजरना होगा।
        
यूडब्ल्यूडब्ल्यू ब्यूरो के सदस्य और तकनीकी आयोग के प्रतिनिधि राजधानी में चल रही सीनियर एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप को देखने के लिए दिल्ली आए हुए हैं। वे इस कदम को ओलंपिक कार्यक्रम के अनुरूप बनाने और खेल के साथ प्रयोग करने की आवश्यकता पर विचार कर रहे हैं।
        
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) द्वारा बदलाव की सहमति दिए जाने पर विश्व के सभी देशों के पहलवानों को अपने मूल वजन में परिवर्तन कर नए वजन वर्ग को अपनाना होगा। यदि आईओसी द्वारा इसे मंजूरी दे दी जाती है, तो 2020 टोक्यो ओलंपिक में पहलवानों को नए रूप में प्रतिस्पर्धा करनी होगी।
         
फ़्रांस के पेरिस में 21 से 26 अगस्त 2017 के बीच आयोजित सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के दौरान यूडब्ल्यूडब्ल्यू इस सम्बन्ध में आईओसी के साथ मौजूदा वजन श्रेणियों और ग्रीको रोमन नियमों के बदलाव पर आए सुझावों को संशोधित करने के विषय पर चर्चा करेगा। 
        
इसके अलावा, यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने विश्व और महाद्वीपीय चैंपियनशिप, विश्वकप, गोल्डन ग्रां प्री चैम्पियनशिप और कॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप सहित सभी यूडब्ल्यूडब्ल्यू की प्रतियोगिताओं में मौजूदा आठ वजन वर्गो को बढ़ाकर 10 तक करने का भी निर्णय लिया है।
                
यूडब्ल्यूडब्ल्यू ब्यूरो सदस्य इसी वर्ष अगस्त में आयोजित पेरिस विश्व चैंपियनशिप की बैठक के दौरान सीनियर और कैडेट स्तर की कुश्तियों के लिए नई श्रेणियों पर वोट करेंगे। एक बार स्वीकृत होने पर एक जनवरी 2018 से नई वजन श्रेणियां लागू हो जाएंगी।
        
यूडब्ल्यूडब्ल्यू और एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) एशियाई खेलों के लिए पहले ही सात वजन श्रेणियों को कम कर छह वजन श्रेणियों को लागू करने पर अपनी सहमति जता चुके हैं। यह फैसला 2018 जकार्ता एशियाई खेलों से लागू होगा। एक और महत्वपूर्ण निर्णय के अनुसार पहलवानों के कुश्ती मुकाबले के दिन ही वजन लिए जाएंगे ना कि एक दिन पहले।
 
वजन श्रेणियों में बदलाव के प्रस्ताव-
पुरुष फ्री स्टाइल- 57 किग्रा को 60 करने, 65 को 70 किग्रा, 74 को 80 किग्रा, 86 को 90 किग्रा, 97 को 100 किग्रा और 125 को 130 किग्रा करने पर विचार है।
 
महिला : 48 किग्रा को 48 ही रखा जाएगा जबकि 53 को 55 किग्रा, 58 को 60 किग्रा, 63 को 66 किग्रा, 69 को 72 किग्रा और 75 को 78 किग्रा करने का प्रस्ताव है।
 
ग्रीको रोमन :  59 किग्रा को 60 करने, 66 को 70 किग्रा, 75 को 80 किग्रा, 85 को 90 किग्रा, 98 को 100 किग्रा और 130 को 130 किग्रा रखने का प्रस्ताव है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
झूठी खबरों का शिकार हो रहा है फीफा