शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rio Olympics
Written By
Last Updated :रियो दि जिनेरियो , बुधवार, 6 सितम्बर 2017 (12:47 IST)

रिश्वत देकर खरीदी गई थी रियो ओलंपिक की मेजबानी

रिश्वत देकर खरीदी गई थी रियो ओलंपिक की मेजबानी - Rio Olympics
रियो दि जिनेरियो। ब्राजीली अधिकारियों ने कहा है कि देश के ओलंपिक प्रमुख ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति को रिश्वत देकर रियो ओलंपिक की मेजबानी हासिल करने की साजिश रची थी।
 
ब्राजील पुलिस ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि वे अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार की जांच कर रहे हैं, जो 2016 ओलंपिक की मेजबानी रियो को देने के लिए वोट खरीदने के मकसद से किया गया था।
 
उन्होंने कहा कि कई देशों में 9 महीने तक की गई जांच में पता चला है कि कुछ धांधली हुई है। पुलिस ने कहा कि ब्राजील ओलंपिक के प्रमुख कार्लोस नुजमैन को पूछताछ के लिए बुलाया गया और उनके घर की तलाशी ली गई।
 
अभियोजकों ने बताया कि नुजमैन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया हालांकि उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई लेकिन उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया। इसके अलावा व्यवसायी आर्थर सोरेस की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया गया जिसे रियो सरकार ने ओलंपिक से पहले मोटी रकम वाले ठेके दिए थे। उनकी पूर्व सहयोगी एलिएने परेरा कावालकेंटे को भी रियो में गिरफ्तार किया गया।
 
उधर स्विट्जरलैंड के लुसाने में आईओसी के एक प्रवक्ता ने हैरानी जताते हुए कहा कि आईओसी को मीडिया से इसके बारे में पता चला है और हम पूरी जानकारी हासिल करने के प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आईओसी को इस मामले में स्पष्टीकरण हासिल करना ही होगा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
विश्व कप तैयारियों को देखने पहुंचे राज्यवर्धन राठौर