सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. India attacks IOC on Kashmir
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 16 सितम्बर 2017 (11:18 IST)

कश्मीर पर भारत का ओआईसी पर पलटवार...

कश्मीर पर भारत का ओआईसी पर पलटवार... - India attacks IOC on Kashmir
नई दिल्ली। भारत ने संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दा उठाने पर ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक को-ऑपरेशन (ओआईसी) पर यह कहते हुए पलटवार किया कि इस संगठन का उसके अंदरूनी मामले पर टिप्पणी करने का कोई हक नहीं है।
 
ओआईसी की ओर से पाकिस्तान द्वारा संयुक्त राष्ट्र में दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए भारत ने कहा कि जम्मू कश्मीर उसका अभिन्न एवं अविभाज्य हिस्सा है। नई दिल्ली ने इस संगठन को भविष्य में ऐसे बयान देने से दूर रहने की सलाह दी।
 
जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में प्रथम सचिव सुमित सेठ ने कहा, 'भारत बड़े अफसोस के साथ कहता है कि ओआईसी के बयान में भारतीय राज्य जम्मू कश्मीर के बारे में तथ्यात्मक रूप से अशुद्ध एवं गुमराह करने वाली टिप्पणी है, जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न एवं अविभाज्य हिस्सा है।'
 
उन्होंने ओआईसी की ओर पाकिस्तान द्वारा दिए गए बयान के जवाब में भारत के जवाब देने के अधिकार के तहत यह बयान दिया।
 
ओआईसी की ओर से पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे पर भारत की आलोचना की थी। ओआईसी 57 देशों का संगठन है जो दुनियाभर के मुसलमानों का सामूहिक स्वर होने का दावा करता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आईएस ने ली लंदन धमाके की जिम्मेदारी