सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. बिहार विधानसभा चुनाव 2015
  4. EC bans two ads of BJP in Bihar
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2015 (23:47 IST)

चुनाव आयोग ने बिहार में भाजपा को दिया झटका

चुनाव आयोग ने बिहार में भाजपा को दिया झटका - EC bans two ads of BJP in Bihar
पटना। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बिहार में भाजपा को झटका देते हुए पार्टी द्वारा प्रकाशित दो विज्ञापनों के फिर से प्रकाशन पर चुनाव की प्रक्रिया समाप्त होने तक रोक लगा दी।
 
राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि चुनाव आयोग ने बिहार भाजपा के प्रकाशित दो विज्ञापनों 'वोटों की खेती के लिए, आतंक की फसल सींचना क्या सुशासन है' एवं 'दलितों-पिछड़ों की थाली खींच, अल्पसंख्यकों को आरक्षण परोसने का षड़यंत्र क्या सुशासन है' के प्रकाशन पर रोक लगा दी है। इस संबंध में राजद ने आयोग को आज ही एक ज्ञापन देकर रोक लगाने की मांग की थी। 
      
लक्ष्मणन ने कहा कि आयोग ने इन दोनों विज्ञापनों के तथ्य की छानबीन किए जाने पर पाया कि इससे आचार संहिता का उल्लंघन होता है। उन्होंने कहा कि अब ये दोनों विज्ञापन और इससे मिलता-जुलता कोई अन्य विज्ञापन भी कल से लेकर बिहार में चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक प्रकाशित नहीं किए जा सकेंगे।
 
इस बीच राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार झा ने चुनाव आयोग के इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि आयोग का यह फैसला बिहार की जनता की हक में है। (वार्ता)