• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. ब्यूटी केयर टिप्स
  6. कॉस्मेटिक सर्जरी लौटाएँ खोया यौवन
Written By WD

कॉस्मेटिक सर्जरी लौटाएँ खोया यौवन

शादी की कॉस्मेटिक तैयारी!

Beauty with Cosmetic Surgery | कॉस्मेटिक सर्जरी लौटाएँ खोया यौवन
- आनंदिता भागवत

ND
ND
कॉस्मेटिक तथा प्लास्टिक सर्जरी जैसे उपाय उन लोगों के लिए वरदान हैं जिन्हें किसी कारणवश शरीर या चेहरे की विकृति का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब मानसिक संतुष्टि और आकर्षक दिखने की होड़ ने इसे एक अलग तरह का बाजार उपलब्ध करवा दिया है।

इस बाजार का सबसे बड़ा खरीददार है युवा वर्ग। भारत जैसे देश में जहाँ शादी के लिए लड़की का सुंदर दिखना एक बड़ी (तथा ओछी भी) माँग है, यह सर्जरी उन लोगों के लिए वरदान बन गई है। यही नहीं केवल शादी के मुख्य दिन के लिए युवाओं की बड़ी संख्या अब इसके जरिए, खासा दाम देकर तथा रिस्क उठाकर भी चेहरे और शरीर का कायाकल्प करवाने में जुटी है।

तेईस वर्षीय शीना इंटरनेट पर व्यस्त है। पूरा घर भी उत्साह से भरा हुआ है क्योंकि ठीक दो महीने बाद शीना की शादी होने वाली है। केटरर, फूल वाले, रिसेप्शन हॉल आदि बुक हो चुके हैं। उपहार तथा बाकी सामान भी करीब-करीब आ चुका है और शीना की शॉपिंग तो पिछले चार महीनों से जारी है, जबसे उसकी बात पक्की हुई है।

अब बस मुख्य 2-3 दिनों में पहने जाने वाले परिधान और ज्वेलरी बाकी है... लेकिन शीना फिलहाल इंटरनेट पर भिड़ी हुई है... जी नहीं, अपने मंगेतर के साथ नहीं... न ही किसी फैशन की साइट पर... वो अभी एक डॉक्टर से अपॉइंटमेंट फिक्स कर रही है। चौंकिए नहीं... समस्या कुछ खास नहीं.. केवल शीना की "नाक" को लेकर है।

शीना अपनी नाक की सर्जरी करवाना चाह रही है और इसके लिए वह शहर के नामी कॉस्मेटिक सर्जन की सेवाएँ लेने वाली है। न..न..न.. शीना की नाक न तो टेढ़ी है न ही उसमें कोई विकृति है जो सर्जरी करवाना जरूरी ही हो... हाँ उसकी नाक शिल्पा शेट्टी जैसी नहीं है! न जाने क्यों बचपन से आज तक जिस नाक से शीना संतुष्ट थी उससे शीना को शिकायत हो गई।

इसके बाद जब उसने पढ़ा कि शिल्पा शेट्टी ने सर्जरी के जरिए सुंदर नाक पाई है, बस उसे धुन लग गई अपनी नाक बदलवाने की। घर वालों सहित उसके मंगेतर ने भी ऐसा न करने के लिए उसे बहुत समझाया। उन्होंने कहा कि शीना को इसकी जरूरत नहीं लेकिन शीना अड़ी हुई है।

शीना जैसे उदाहरण आज तेजी से आम होते चले जा रहे हैं। बड़े शहरों में कम उम्र युवतियाँ धड़ल्ले से सामान्य तौर पर अपनी नाक, ओठ या चेहरे पर कॉस्मेटिक सर्जरी से जुड़े प्रयोग कर रही हैं। शादियों के मौसम ने इसमें और भी इज़ाफा कर दिया है।

कॉस्मेटिक सर्जनों तथा विशेषज्ञों की मानें तो पिछले कुछ महीनों में ही बोटोक्स लगवाने से लेकर, चेहरे की महीन लकीरें हटवाने, लाइपोसक्शन करवाने, ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाने, फुल बॉडी लेज़र ट्रीटमेंट लेने, ओठों या नाक को आकार दिलवाने, हेयर ट्रांसप्लांट करवाने तथा शरीर को 'परफेक्ट' शेप में लाने के लिए आने वाली युवतियों की संख्या लगभग पहले से दुगुनी हो गई है।

यही नहीं शादी के लिए खुद को परफेक्ट बनाने के इस मोह से लड़के भी नहीं बच पाए हैं। वे मोटी रकम देकर अपने चेहरे और शरीर के साथ 'एक्सपेरिमेंट' कर रहे हैं। विशेषज्ञ कहते हैं कि चूँकि अब आमतौर पर शादी के लिए लड़का-लड़की दोनों की उम्र 30 से पार होना मामूली बात है और 30-35 तक आते-आते चेहरे पर उम्र का प्रभाव दिखने लगता है।

ऐसे में अक्सर युवक-युवती कॉस्मेटिक सर्जरी अपनाते हैं। लेकिन अब तो 20-22 साल के युवक-युवती भी ऐसा करने लगे हैं। कोई किसी खास बॉलीवुड हीरोइन जैसी नाक चाहता है तो किसी को हॉलीवुड के किसी हीरोइन जैसे ओंठ चाहिए। या फिर कोई चेहरे के साधारण दाग-धब्बे हटवाना चाहता है तो कोई चेहरे पर तिल बनवाना चाहता है।

दरअसल परफेक्शन का यह सारा मापदंड फिल्म तथा मॉडलिंग जगत के लोगों को देखकर बनाया जा रहा है। बात यहाँ तक जा पहुँची है कि अच्छी-खासी दिखने वाली लड़कियाँ भी अपने खास दिन को लेकर कोई समझौता नहीं करना चाहतीं और छोटी-छोटी बातों के लिए सर्जरी करवाने पहुँच जाती हैं।

इनमें गालों पर तिल बनवाने या हटवाने से लेकर, बाँहों से दाग-धब्बे हटाने, पेट पर से अतिरिक्त चर्बी घटवाने आदि जैसे काम शामिल हैं। यह सब केवल उस एक दिन के लिए किया जाता है। कई बार तो लड़का देखने जाने से पूर्व ही लड़की और उसके परिवार वाले ऐसी सर्जरीज़ के लिए डॉक्टरों के पास पहुँच जाते हैं।

यह एक दिन का शौक न केवल जेब पर खासा महँगा हो सकता है बल्कि भविष्य में भी इससे कुछ कठिनाइयाँ आ सकती हैं लेकिन इस बारे में कोई नहीं सोचता। लड़के-लड़कियाँ बकायदा इसके लिए इंटरनेट सर्च करते रहते हैं। ऐसी सर्जरी आमतौर पर 50 हजार से 8 लाख तक की हो सकती है।