• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Use of refined sugar for skin
Written By WD Feature Desk

चीनी से पाएं स्किन का नेचुरल ग्लो, इस ट्रिक के आगे महँगी क्रीम्स भी हो जाती हैं फेल

चीनी से पाएं स्किन का नेचुरल ग्लो, इस ट्रिक के आगे महँगी क्रीम्स भी हो जाती हैं फेल - Use of refined sugar for skin
Skin Care Tips: ये सच है कि चीनी सेहत को नुकसान पहुंचती है लेकिन स्किन के लिए यह बहुत फ़ायदेमंद होती है। इसके लिए आपको इसे खाना नहीं बल्कि स्किन पर लगाना है। जी हां, अगर आप चीनी का इस्तेमाल अपनी स्किन पर करते हैं, तो आपका खोया नेचुरल निखार फिर से वापस आने लगेगा। बस आपको स्किन पर चीनी का इस्तेमाल करने का सही तरीका पता होना चाहिए। आइये जानते हैं स्किन के लिए चीनी के फायदे और इसका इस्तेमाल करने का सही तरीका।

नेचुरल निखार के लिए चीनी
त्वचा को निखारने के लिए लोग महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स नहीं बल्कि घरेलू चीजों का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं और चीनी के प्रयोग से भी स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है।

चीनी में भी एक खास प्रकार का नेचुरल तत्व पाया जाता है जो  त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में काफी मददगार है। अगर आपकी स्किन नेचुरल निखार खो चुकी है, तो स्किन पर चीनी को लगाना काफी फायदेमंद हो सकता है। लेकिन उसके लिए आपको स्किन पर चीनी का सही इस्तेमाल करना आना चाहिए।

स्किन के चीनी का पैक
एक चम्मच रिफाइंड शुगर में एक चम्मच नारियल का तेल और आधा चम्मच शहद मिला लें। अब आधे घंटे के लिए इसे रख दें, जिसके बाद यह इस्तेमाल करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएगा और आप इसे आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस्तेमाल का सही तरीका
चीनी से मिलने वाले स्किन के फायदों को लेने के लिए इसका सही तरीके से और सही समय पर इस्तेमाल करना जरूरी है। चीनी का इस्तेमाल रात के समय ही किया जाना चाहिए। सबसे पहले चेहरे को सादे पानी से धो लें और टॉवल से सुखा लें।

अब चम्मच या उंगली की मदद से तैयार पैक को चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। इस बात का ध्यान रखें कि आप मसाज बहुत हलके हाथों से करें। इस स्क्रब को स्किन पर ज़रूरत से ज़्यादा न घिसें। अब चेहरा सादे पानी से धो लें। इससे चेहरे कई डेड स्किन निकल जाएगी। चेहरे को टावल से सुखा कर कोई माइल्ड क्रीम ज़रूर लगाएं। आप चाहें तो दिन में भी इस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इसका ज्यादा फायदा रात के समय इस्तेमाल करने से ही होता है।